पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन Social Media
मध्य प्रदेश

'भारत माता की जय' पर नहीं दिखाने पड़ेंगे दस्तावेज: शाहनवाज

Author : Ayyub Khan

राज एक्सप्रेस। हरदा में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कमलनाथ सरकार को बताया कामचलाऊ एवं लूट को छूट देने वाली सरकार। इंट्रो- एनआरसी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सीएए संबंधित दस्तावेजों के बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, एनआरसी में कोई कागज दिखाने की जरूरत नहीं भारत माता की जय बोलो, दिल से बोलो, समझो दिखा दिये दस्तावेज। कमलनाथ सरकार को बताया कामचलाऊ सरकार एवं लूट को छूूट देने वाली सरकार। रेत माफियाओं तथा वादा खिलाफी करने वाली सरकार। विधायक कमल पटेल को बताया नर्मदा का सच्चा सेवक। कहा कांग्रेस ने मुसलमानों को मुफलिसी।

उन्होंने स्थानीय सर्किट हाऊस में शाहनवाज हुसैन ने कहा-

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार काम चलाऊ सरकार है, ये नहीं पता कि यह सरकार कब तक चलेगी। कमलनाथ सरकार जल्दबाजी में है, दिग्विजय सिंह ने 10 साल सरकार चलाई थी 10 साल में जितनी लूट की छूट उनके कार्यकर्ताओं को दी गई थी, उससे ज्यादा कमलनाथ सरकार के 1 साल में हुई है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मजा ही मजा है, बाकी जनता की कोई परवाह नहीं। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने हरदा जिले में रेत के अवैध कारोबार पर भी बोला। उन्होंने कहा कि, मॉ नर्मदा का नाम ले लेकर खूब खुदाई की जा रही है। मैं जब हरदा आ रहा था तो अपनी आंखों से ओव्हर लोडिंग डम्परों का कारवं देखा, जिसकी वजह से मैं लेट भी हो गया। बालू रेत को सोना मानकर मॉ नर्मदा से निकाला जा रहा है। शासन और प्रशासन की मिली भगत से यह सब हो रहा है।

उन्होंने कमल पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि,

मुझे जानकारी मिली है, विधायक कमल पटेल ने रेत माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद की है, लेकिन रेत माफियाओं और शासकीय-प्रशासकीय मिशनरी से संबंध होने के कारण ये कुछ भी कमल पटेल के खिलाफ कर सकते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी नर्मदा के सम्मान की पूरी तरह रक्षा करेगी।

कमलनाथ सरकार को वादा खिलाफी करने वाली सरकार बताया

उन्होंने कहा भाजपा जिला और प्रदेश स्तर पर कमलनाथ सरकार की वादा खिलाफी का विरोध कर रही है। अब तो खुद कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भी रोड पर उतरने का कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को चाहिए कि सिंधिया जी को पूरा सम्मान दें, उन्होंने चुनाव में भी पूरा काम किया था। दिल्ली में बुरी तरह हार चुकी भारतीय जनता पार्टी के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हार जीत चलती है, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा परफार्म किया है, उसे चालीस प्रतिशत वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस तो शून्य पर सिमट गई है।

कमल पटेल ने बंद करवाया था रेत माफियाओं का काला बाजार, कांग्रेस के आते ही फैला साम्राज्य
शाहनवाज हुसैन

कमल पटेल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, उन्होने हरदा में बिजली, सड़क, पानी के साथ-साथ रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने रेत माफियाओं का कारोबार बंद करवा दिया था, लेकिन कांग्रेस के आते ही वह कारोबार शुरू हो गया है। कांग्रेस की जिद है नरेन्द्र मोदी यदि अच्छा काम भी करेगें तो, वे उनका उलट काम करेगें। भारत की मिट्टी के मुसलमानों को सीएए और एनआरसी से डरने की जरूरत नहीं है। यह एक्ट भारतीय मुसलमानों या किसी भारतीय की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है। मुस्लिमों को गरीब कांग्रेस ने बनाया है, भाजपा ने उनका उत्थान किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT