भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर डंडे लेकर खड़े हुए भाजपाई
भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर डंडे लेकर खड़े हुए भाजपाई Social Media
मध्य प्रदेश

भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर डंडे लेकर खड़े हुए भाजपाई

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भले ही संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर माफ़ी मांग ली हो, लेकिन प्रदेश में इसको लेकर अभी भी राजनीती गरमाई हुई है। साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर आज विरोध में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने समर्थकों के साथ मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया था। इसी को लेकर बुधवार सुबह से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कई कार्यकर्ता के साथ ही महिला मोर्चा की कार्यकर्ता अपने हाथों में डंडे लेकर प्रदेश कार्यालय के बाहर खड़े हो गए। उनका कहना था कि, हम कांग्रेसियों को जवाब देने के लिए खड़े हुए हैं।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, सिमी आतंकवादियों का समर्थन करने वाले बाटला हाउस के आरोपियों के साथ बिरयानी खाने वाले भाजपा को राष्ट्रवाद का पाठ न पढ़ाएं तो बेहतर होगा, बेटियों को जला देने वाली गंदी सोच को यह देश कभी स्वीकार नहीं करेगा ।

भाजपा विधायक ने कहा कि, लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करने की परिधि बनायी गयी है । विधायक बनने से गुंडे का टैग नही हटाया जा सकता । हम भी 6 दिसम्बर को कांग्रेस कार्यालय जाएंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाएंगे

सिमी आतंकवादियों का समर्थन करने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर गलत निगाह रखने वाले खबरदार हो जाएं । भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्रवाद के लिए जीते और मरते हैं । हमारे कार्यालय की तरफ आंख उठाकर देखा तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT