किसान आक्रोश आंदोलन
किसान आक्रोश आंदोलन Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा का किसान आक्रोश आंदोलन

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों ने सीएम कमलनाथ का पुतला जलाने की कोशिश की, वहीं पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, पायलट गाड़ी में तोड़फोड़ की जिसके तहत कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

बड़े नेताओं ने संभाली कमानः

प्रदेश में अलग-अलग शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल में प्रदर्शन की कमान बड़े नेताओं ने संभाली। भोपाल की कमान संभालते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा- "सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया यदि आज चुनाव होते हैं तो कांग्रेस 30 सीट भी नहीं जीत पाएगी, यदि जीत जाती है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।"

अखबारों और बिजली बिलों की जलाई होलीः

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अखबारों और बिजली बिलों की होली जलाई। प्रदेश सरकार के प्रति बिजली बिलों में गड़बड़ी आने और किसानों के मुआवजे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे गुस्सा व्याप्त था।

अलग-अलग शहरों में भाजपा का उग्र विरोध प्रदर्शनः

  • जबलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसान आक्रोश आंदोलन किया जिसमें कलेक्ट्रेट के सामने घेराव कर प्रदर्शन किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का- मुक्की की और बिजली बिलों की होली जलाई, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

  • इंदौर में प्रदर्शन की कमान संभालते हुए सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुये कहा- कि सरकार में ऐसे नहीं चलेगा, लोगों के बिजली बिल कम किए जाए वहीं अधिकारियों से बोले कि वे पैसे कमाने में व्यस्त ना रहें, जनता के हित के लिए काम करें, किसानों की फसल का मु्आवजा सरकार जल्द दे।

  • प्रदेश में जारी धारा 144 के बाद भी मंदसौर में भाजपा ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा, कर्जमाफी जैसे मु़द्दो को लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदर्शन की कमान मनोहर ऊंटवाल ने संभाली।

  • खंडवा, बैतूल, सीधी में भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किसान आक्रोश आंदोलन के तहत हंगामा और तोड़फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया ।

गिरफ्तार किए गए भाजपाइयों को किया रिहाः

इस जन आंदोलन में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत 257 नेताओं को पुलिस ने प्रदर्शन करने के संबंध में कार्रवाई कर गिरफ्तार किया था बाद में दशहरा मैदान के अस्थाई जेल प्रशासन से रिहा कर दिया गया।

एसडीएम राकेश त्रिपाठी ने बताया कि- गिरफ्तार किए गए भाजपा नेताओं को प्रशासनिक आदेश के आधार 50-50 हजार के मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT