बड़ी झील में टला हादसा
बड़ी झील में टला हादसा Priyanka Yadav -RE
मध्य प्रदेश

बड़ी झील में टला हादसा: DGP सहित कई अफसरों को पहुँच सकता था नुकसान

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बड़ी झील से हादसे का तत्काल मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आज भोपाल की बड़ी झील में एक नाव पलट गई। नाव में आईपीएस ऑफिसर और उनके परिवार समेत कई लोग सवार थे। हालांकि मौके पर तैनात गार्ड्स की सतर्कता के चलते सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया, बड़ी झील में बड़ा हादसा होते-होते बच गया ।

जानिए पूरा मामला

मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का! हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के बड़े तालाब में एक नाव पलट गयी है आपको बता दें कि, नाव में डीजीपी वी. के. सिंह सहित आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव में शामिल होने आए पुलिस अफसर और उनके परिवार के 8 लोग सवार थे। नाव पलटने से सभी लोग पानी में गिर गए, हालांकि मौके पर तैनात गार्ड्स की सतर्कता के चलते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

नाव पर सवार सभी लोगों ने लाइफ जैकेट्स पहन रखी थीं, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ, फिलहाल जोश और उत्साह के साथ पूरा कार्यक्रम चल रहा है।
पुलिस वेलफेयर के मुताबिक

यहाँ देखे बड़ी झील में पलटी नाव की तस्वीरें

आपको बताते चलें कि, इससे पहले सितंबर में ऐसा हादसा हुआ था। बता दें कि- राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 सितंबर को सुबह साढ़े चार बजे बड़ा हादसा हुआ था, घटना भोपाल के छोटे तालाब, खटलापुरा की थी, ये युवक नाव में बैठकर नदी में गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करने जा रहे थे, तभी अचानक नाव पलट गई, जिसमें सभी18 लोग डूब गए थे।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान पलटी नाव,11 की मौत

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT