साजिद चंदनवाला गिरफ्तार
साजिद चंदनवाला गिरफ्तार Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: बाबी छाबड़ा का भाई और 40 केस वाला बदमाश साजिद चंदनवाला गिरफ्तार

Pradeep Chauhan

इंदौर, मध्य प्रदेश। आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत तीन फरार इनामी आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। आरोपियों में भूमाफिया बाबी छाबड़ा का भाई सतबीर छाबड़ा, संदीप रमानी और साजिद चंदनवाला शामिल हैं। इन तीनों आरोपियों पर करीब 50 हजार का इनाम घोषित था। सतवीर छाबडा के विरूद्ध थाना रावजी बाजार एवं थाना कनाडिया में केस दर्ज हैं। उसतकी गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था। संदीप रमानी के विरूद्ध थाना रावजी बाजार, थाना खजराना, थाना भँवरकुआ एवं थाना कनाडिया में केस दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर भी 20 हजार का इनाम घोषित था। थाना सेन्ट्रल कोतवाली में दर्ज केस में साजिद चंदनवाला लंबे अरसे से फरार चल रहा था । उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक इस चर्चित बदमाश साजिद चंदनवाला के खिलाफ 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

आईजी विवेक शर्मा, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने एंटी माफिया अभियान के तहत एसपी सूरज वर्मा एवं क्राइम एएसपी राजेश दंडोतिया को कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। इसके लिए क्राइम ब्रांच ने एक विशेष टीम बनाई और फरार आरोपियों की सूची लेकर उनकी तलाश में जुट गई। इनफारमर्स की टीम को भी सक्रिय किया गया।

टीम को इनफारमर्स से फरार आरोपी संदीप रमानी, सतवीर छाबड़ा एवं साजिद चंदनवाला के बारे में कुछ टिप मिली। क्राइम ब्रांच की तीन टीमें सक्रिय हुईं। उसके बाद आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापे मारने का सिलसिला शुरु हुआ। संदीप रमानी को न्यू रानी बाग एवं सतवीर छाबड़ा को पागनीस पागा से हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आजाद नगर से साजिद चंदनवाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सतवीर व संदीप को कनाडिया पुलिस के हवाले कर दिया गया। ये दोनों आरोपी थाना रावजी बाजार, थाना कनाडिया, थाना खजराना एवं थाना भँवरकुआ में सहकारी संस्थाओं से संबंधित दर्ज केसों में पिछले 6 माह से फरार चल रहे थे।

दुकान पर कब्जा कर दी थी जान से मारने की धमकी :

आरोपी साजिद चंदनवाला पिता दाऊद चंदनवाला निवासी रानीपुरा सेन्ट्रल कोतवाली के विरूद्ध अब्दुल हकीम की रिपोर्ट पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली में धारा 384, 387, 448 के तहत केस दर्ज किया गया था। पीड़ित के मुताबिक साजिद चंदनवाला व अन्य साथी ने उसकी दुकान पर जबरन कब्जा कर जान से मारने की धमकी दी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी साजिद चंदनवाला फरार हो गया था। इस आरोपी का सेन्ट्रल कोतवाली में 40 से भी अधिक प्रकरणों का आपराधिक रिकॉर्ड है। ये उक्त क्षेत्र का आदतन अपराधी है।

कहां किस आरोपी पर कितने केस :

आरोपी संदीप रमानी पिता भगवान दास रमानी के विरूद्ध थाना रावजी बाजार में धारा 420, 406, 387, 294, 506, 34 में केस दर्ज हैं। थाना कनाडिया में धारा 420, 406, 467, 468, 471,120 बी, 386, 387, 34 एवं थाना खजराना में धारा 420,467,468,471,34 और थाना भंवरकुआ में धारा 420,406,409,120 बी का केस दर्ज हैं। उक्त केसों में संदीप रमानी, आरोपी रणवीर सिंह उर्फ बाँबी छाबडा के साथ सह अभियुक्त है। इसके अलावा सतवीर छाबडा पिता महेन्द्र सिंह के खिलाफ थाना रावजी बाजार में धारा 420, 406, 409, 120 बी एवं थाना कनाडिया में धारा 420, 406, 467, 468, 471,120 बी, 386, 387, 34 में केस दर्ज है जिसमें ये रणवीर सिंह उर्फ बाँबी छाबड़ा के साथ सह अभियुक्त है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT