#BSNL_employee_need_Salary
#BSNL_employee_need_Salary Kavita Singh Rathore -RE
मध्य प्रदेश

आर्थिक परेशानी से तंग आकर BSNL कर्मचारी ने लगाई फांसी

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • आर्थिक परेशानी से तंग आकर BSNL कर्मचारी ने लगाई फांसी

  • पिछले 2 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला था

  • कर्मचारी सिहोरा के अंतर्गत दूरभाष केन्द्र (ATT) धनगंवा में पदस्थ थे

  • कल शाम 5 बजकर 30 मिनिट पर फाँसी लगाई

  • BSNL ने हाल ही में निकाली थी VRS योजना

  • ट्विटर पर ट्रेंड करता नजर आ रहा #BSNL_employee_need_Salary

राज एक्सप्रेस। भारत की सरकारी सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से वेतन न मिलने के कारण जबलपुर के फूटाताल इलाके में स्थित एक कर्मचारी द्वारा आर्थिक परेशानी से तंग आकर घर पर फांसी लगाने की खबर सामने आई है। कल की इस घटना के चलते ट्विटर पर #BSNL_employee_need_Salary हैशटैग ट्रेंड करता नजर आ रहा है। बताते चलें, हाल ही में घाटे के चलते ही भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी ने अपने 50 साल की उम्र से अधिक आयु वाले कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ( Voluntary Retirement Scheme - VRS) भी निकाली थी। जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया और इस योजना का लाभ उठाया।

क्या था मामला :

दरअसल, लगातार घाटा झेल रही टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में पिछले 2 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। इसी से तंग आकर आर्थिक मंदी से परेशान BSNL के एक उपमंडल अधिकारी ने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली। फांसी लगाने वाले कर्मचारी की पहचान श्री रामेश्वर कुमार सोंधिया नाम से की गई है जो, सिहोरा के अंतर्गत दूरभाष केन्द्र (ATT) धनगंवा में पदस्थ थे।

जानकारी के अनुसार :

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामेश्वर कुमार सोंधिया के घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह काफी परेशान थे। साथ ही उन्हें 2 माह से वेतन नहीं मिला था, जिसके कारण उन्होंने आर्थिक परेशनी से तंग आकर दिनाँक 13 फरवरी 2020 को अपने निवास स्थान फूटाताल में लगभग शाम 5 बजकर 30 मिनिट पर फाँसी लगाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BSNL_employee_need_Salary :

BSNL के उपमंडल अधिकारी रामेश्वर कुमार सोंधिया के फांसी लगाने की इस घटना के चलते ट्विटर पर #BSNL_employee_need_Salary हैशटैग ट्रेंड करता नजर आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT