महिला विधायक ने किए तीखे वार
महिला विधायक ने किए तीखे वार Social Media
मध्य प्रदेश

महिला विधायक ने किए तीखे वार: कहा-'मंत्री विधायक डाल रहे गेम'

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में दमोह के पथरिया से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक रामबाई अपने बयानों को लेकर फिर चर्चा में बनी हुई हैं। पथरिया की बसपा विधायक रामबाई ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का पालन न होने पर सरकार पर साधा निशाना! बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि- अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह करते हैं, उन्हें सारी बातें पता नहीं होती, जैसा वे बता देते हैं वैसा मान लिया जाता है।

जो संविदा कर्मचारी हैं भले ही वह किसी भी विचारधारा के हों, उन्हें नौकरी से हटाना गलत है।
रामबाई ने कहा-

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह पर कसा तंज

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह पर पथरिया से विधायक रामबाई ने तंज कसा है कि- मंत्री सहकारिता कर्मियों के बच्चों को भी अपने बच्चे समझें, आपको बता दें कि रामबाई संविदाकर्मियों को नौकरी से हटाने से नाराज नजर आईं हैं।

विधायक रामबाई का कहना-

बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि- सीएम तक सच्चाई नहीं पहुंच रही है, यहां पर मंत्री और अधिकारी गेम डाल रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि, किसी के मरने किसी का कुछ नहीं होता, सब मर जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ता सरकार को। रामबाई ने ये भी कहा कि सरकार के पास कोई उपाय नहीं है, नहीं तो वो चीन जैसी बीमारी फैलाकर सबको मरवा दे।

आपको बताते चले कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वचन पत्र को लेकर सड़क पर उतरने का बयान दिया था। सिंधिया द्वारा वचन-पत्र में दिए गए वादों को लेकर प्रदेश सरकार को सड़क पर उतरने की चेतावनी दी, जिसको लेकर प्रदेशभर में सियासी बवाल खड़ा हो गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT