कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण किया गया बजट सत्र का समापन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण किया गया बजट सत्र का समापन Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण किया गया बजट सत्र का समापन

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंगलवार को कहा कि राज्य में फिर से वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बजट सत्र निर्धारित तिथि के पहले संपन्न हुआ है।

श्री गौतम ने सत्र समापन के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि पंद्रहवीं विधानसभा के आठवें सत्र का समापन आज हुआ है। उन्होंने कहा कि सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विपक्ष के नेता कमलनाथ से विस्तृत चर्चा के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया। श्री गौतम ने बताया कि इस समय कोविड-19 एक बार फिर से मध्यप्रदेश में अपने पांव पसार रहा है। वर्तमान में पांच विधायक एवं कुछ अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मध्यप्रदेश शासन ने भी परिस्थिति को देखते हुए भोपाल और इंदौर में रात्रिकालीन कर्फ्यू एवं अन्य शहरों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए आवश्यक दिशानिर्देश लागू किए गए हैं।

श्री गौतम ने कहा कि भले ही यह सत्र समय से पहले समाप्त हो गया हो, लेकिन इस सत्र का प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विधानसभा अध्यक्ष के रूप में यह मेरा पहला सत्र था और इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों, विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पत्रकार मित्रों का भरपूर सहयोग मिला। इस सत्र में मध्यप्रदेश सरकार के वर्ष 2021-22 के बजट के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण शासकीय कार्य पूर्ण हुए हैं। उन्होंने कहा कि सदन में प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण से जुड़े कई विषयों पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों को अवसर प्रदान करने के लिए 15 मार्च को प्रश्नकाल पूर्ण रूप से नए सदस्यों के लिए ही निर्धारित किया गया था। इस नवाचार के भी बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। बजट सत्र 26 मार्च को संपन्न होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण सदन की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ ही बजट सत्र दस दिन पहले संपन्न हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT