Water Tax
Water Tax सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

जलकर जमा नहीं किया तो जप्त कर ली भैंस, नेताओं के आ रहे फोन, एक लाख 29 हजार रुपए जमा न करने की गई कार्यवाही

Deepak Tomar

ग्वालियर,मध्यप्रदेश । नगर निगम के पीएचई विभाग द्वारा जलकर के बड़े बकायादारों पर सख्ती की जा रही है। गुरूवार को वार्ड 35 में पीएचई अमले ने 1 लाख 29 हजार रुपय जमा न कराने वाले डेयरी संचालक की भैंस जप्त कर ली। डेयरी संचालक पर 1 लाख 29 हजार रुपय बकाया है। भैंस जप्त करके गौशाला भेज दी गई है। कार्यवाही के बाद डेयरी संचालक पैसे जमा कराने की जगह नेताओं से सिफारिश लगवा रहा है। 

जलकर के बड़े बकायादारों पर निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर एवं अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव व अधीक्षण यंत्री जागेश श्रीवास्तव के निर्देशन में जल कर वसूली अभियान चलाया जा रहा है।  गुरुवार को वार्ड क्रमांक 35 के  डलिया वाला मोहल्ला स्थित डेयरी संचालक बाल कृष्ण पाल से जलकर की बकाया राशि 129000 के जमा न करने पर कार्यपालन यंत्री  संजय सिंह सोलंकी के निर्देशानुसार एक भैस जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में वसूली स्टाफ के साथ सहायक यंत्री केसी अग्रवाल, अवनीश गुप्ता उपयंत्री एवं मदाखलत  टीम के साथ श्रीकांत आदि रहे। इसके साथ ही बंसल भवन  कैलाश टॉकीज के पास पर दो कनेक्शन पर बकाया है लगभग 76000 इनके द्वारा जल कर जमा ना करने के कारण उनके कनेक्शन काट दिए गए। इनके विरुद्ध सील करने की कार्यवाही हेतु कार्यवाही प्रस्तावित की गई है क्योंकि यहां पर ऑफिस चल रहा है और यह जलकर देने में सक्षम भी है ।  उक्त कार्यवाही में मादकलत टीम के  श्रीकांत सेन एवं उनकी टीम भी उपस्थित थी। भैंस जप्त होने के बाद डेयरी संचालक पार्षद सहित अन्य नेताओं से निगमायुक्त को फोन करा रहा है। 

पॉलिथीन जप्त कर 8000 का लगाया जुर्माना

नगर निगम ग्वालियर द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को स्वास्थ्य अमले ने सहायक स्वास्थ्य  अशोक खरे एवं उनकी टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 41 में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के गिलास के 4 कार्टून जप्त किए गए। साथ ही  8000 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इस  कार्रवाई में उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म  पमनानी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT