कांग्रेस नेता को किया घायल
कांग्रेस नेता को किया घायल Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

आंख में मिर्ची झोंक कांग्रेस नेता को किया घायल, खंगाले जा रहे CCTV

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में दिनदहाड़े कांग्रेस नेता पर धारदार हथियार से हमला का तत्काल मामला बुरहानपुर से सामने आया है, नकाबपोश ने कांग्रेस नेता की आंख में मिर्च झोंककर चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद से खलबली मची हुई है।

कैसे हुआ हमला

बुरहानपुर में काली शर्ट पहने नकाबपोश बदमाश, कांग्रेस नेता आरटीआई, कार्यकर्ता श्याम बन्नातवाला के पास पहुंचा। नकाबपोश बदमाश ने आंख में मिर्च झोंकने के बाद चाकू मार कर बन्नातवाला को घायल कर दिया। हमले के बाद बदमाश भागा तो श्याम ने हिम्मत की और लड़खड़ाते हुए कदमों से बदमाश का पीछा किया, लेकिन बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गया।

घटना दोपहर की

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर 12 बजे लालबाग रोड पर डेंटल कॉलेज के बाजू में स्थित डॉ. सुनिल पाटील के घर के सामने की है। श्याम बन्नातवाला किसी काम से डॉ. सुनील पाटील से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे। यहां कुछ देर रूकने के बाद वो लौटने लगे। उन्होंने लोहे का गेट खोला और करीब चार कदम चलकर बाइक के पास पहुंचे। बाइक पर बैठे इतने में ही काली शर्ट पहने बदमाश मुंह पर कपड़ा बंधे हुए श्याम बन्नातवाला के पास पहुंचा और आंखों में मिर्च झोंक दी।

इसके बाद बदमाश पीछे की ओर आया और श्याम बन्नातवाला के दाएं पैर की जांघ पर चाकू से दो वार किए और भाग निकला। श्याम की बाइक गिर गई। थोड़ा संभलने के बाद श्याम बदमाश को पकड़ने के लिए भागे, लेकिन बदमाश भाग चुका था। मौके पर सैंकड़ों लोग पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल लेजाकर भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर नकाबपोश बदमाश की तलाश कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT