बस हादसा
बस हादसा Pankaj Yadav
मध्य प्रदेश

छतरपुर : बाइक को ओवरटेक करते हुए बस पलटी, कई घायल

Author : Pankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर पलेरा से छतरपुर आ रही यात्री बस पलटने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा फरार ड्राइवर मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

कैसे हुआ हादसा :

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नौगांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर उस दौरान घटित हुआ जब यात्री बस पलेरा से छतरपुर की ओर आ रही थी। बस ड्राइवर द्वारा एक मोटर साईकिल को ओवरटेक करने के दौरान बस अचानक अनियंत्रित होकर नवोदय विद्यालय के पास पलट गई और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस न केवल तेज रफ्तार में थी बल्कि मोटर साईकिल को ओवरटेक कर रही थी। रफ्तार अधिक होने के कारण यह घटना हुई है।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित किया जिसके बाद गंभीर रुप से घायल यात्रियों को नजदीकी सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया गया। वही हादसे की सूचना नजदीकी थाना पुलिस को दी।

गंभीर रुप से घायल यात्री

पुलिस ने किया मामला दर्ज:

हादसे की सूचना मौजूद लोगों द्वारा मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घटना में फरार बस ड्राइवर के खिलाफ ओवरटेक और अनियंत्रित रुप से बस का संचालन करने के संबंध में मामला दर्ज किया है वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शिवानंद तिवारी, तहसीलदार भानुप्रताप सिंह, एसडीओपी एसएन बघेल तथा नवागत थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा अस्पताल पहुंचे।

हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज अस्पताल में जारी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT