भोपाल : बायपास रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अयोध्या एक्सटेंशन में फैलती अव्यवस्था
भोपाल : बायपास रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अयोध्या एक्सटेंशन में फैलती अव्यवस्था  Kavita SIngh Rathore - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: बायपास रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अयोध्या एक्सटेंशन में फैलती अव्यवस्था

Author : Kavita Singh Rathore

भोपाल, मध्य प्रदेश। जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए पीने का पानी और सुखद वातावरण बेहद जरूरी है। आज हम आपको भोपाल की लगभग 18 साल पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पीने के पानी से लेकर वातावरण तक बद से बदतर हो चुका है। हम यह खबर इसलिए लिख रहे हैं ताकि यह खबर पढ़ने के बाद प्रशासन की आंखें खुले और बायपास रोड पर स्थित अयोध्या एक्सटेंशन की इस कॉलोनी की स्थिति में कोई सुधार आ सके। आइए यहां रह रहे लोगों की व्यथा को सही से समझते हैं।

अयोध्या एक्सटेंशन कॉलोनी का हाल :

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, बायपास रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड की अयोध्या एक्सटेंशन कॉलोनी की। इस कॉलोनी में अव्यवस्था जिस कदर फैल रही है। आप इन तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि, किस तरह पानी सप्लाई करने वाली जगह पर गंदगी की काई जम चुकी है। चाहे सड़के हो या पेड़ पौधे सभी की हालत खस्ता हो चुकी है। इसके अलावा कचरे का अंबार तो हर कोने में नजर आता है। शिकायत करने पर भी नगर निगम द्वारा कोई सफाई नहीं करवाई जाती। हालांकि, कचरे की गाड़ी हर दूसरे दिन आती है। जो लोगों के घर का कचरा लेकर जाती है, लेकिन कॉलोनी में फैल रहे कचरे और भरी हुई नालियों की साफ-सफाई पर कोई ध्यान तक नहीं देता है।

कॉलोनी में लगातार फ़ैल रही अव्यवस्था :

इस कॉलोनी के रहवासी बताते हैं कि, हाउसिंग बोर्ड की अयोध्या एक्सटेंशन कॉलोनी में लगातार अव्यवस्था फ़ैल रही है। इस कॉलोनी का रखरखाव को सही करने के लिए कॉलोनीवासी कई बार अयोध्या नगर स्थित सेटेलाइट प्लाजा पर बने ऑफिस जाकर शिकायत कर चुके हैं। इतना ही नहीं उपयंत्री (कार्य पालन यंत्री) संभाग क्रमांग-05 को लिखित में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। कॉलोनीवासियों ने आखिरी शिकायत 22/दिसंबर /2021 को की थी। जिसपर कई बार जाकर अपडेट भी लिया गया, लेकिन इसके बाबजूद भी अब तक न पीने के पानी के पास जमी गंदगी साफ़ की गई है और न ही सड़कें सही की गई हैं। कॉलोनी के रहवासी यह भी बताते हैं कि, कॉलोनी में सुअर तो इस तरह घूमते नजर आते हैं। जैसे पालतू हों, अन्य जानवर भी खुलेआम घूमते रहते हैं।

कॉलोनीवासियों की समस्या :

कॉलोनीवासी बताते हैं, जिस जगह से पीने के पानी की सप्लाई होती है उस जगह गंदगी से भरी है, वहां सुअर पानी में तैरते रहते हैं और वहीं से वॉल्व खोलकर घरों में पीने का पानी आता है। क्या यह उचित है ? ऐसे में कई घरो में तो एक्वागार्ड (Aquaguard) और ऑरओ (Auro) जैसे वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) लगे हैं, लेकिन जिनके घर में नहीं हैं, वह क्या करें? इसके अलावा भी लोगों ने कई समस्याएं बताई हैं। जैसे -

  • कॉलोनी में सीवेज लाइन दुरुस्त कर रोड पर बह रही गन्दगी को साफ़ किया जाए।

  • कॉलोनी की सफाई प्रतिदिन की जाए।

  • खाली पड़े प्लाटों में फैली गंदगी साफ की जाए, जिससे बीमारियां न फैले। नल लाइन खोलने पर जगह-जगह लीकेज होता है उसमें सुधार किया जाये।

  • सीवेज चेंबर खुले पड़े हैं उनकी सफाई हो। कई जगह तो बिजली के तार भी खुले हैं।

  • कॉलोनी में कई स्ट्रीट लाइट ख़राब पड़ी हैं।

  • कॉलोनी में फैल रही गंदगी के कारण सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जानवर निकलते हैं।

  • कॉलोनी के गेट के रास्ते पर रात के समय अँधेरा पसरा रहता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT