Madhya Pradesh Cabinet Meeting
Madhya Pradesh Cabinet Meeting RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में आज होगी केबिनेट की मीटिंग, 14 से अधिक प्रस्ताव किये जाएंगे पेश

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • मंत्रालय में होगी कैबिनेट की मीटिंग।

  • 6 नए आईटीआई खोले जाने के प्रस्ताव को मिल सकती है हरी झंडी।

  • सीधी जिले में नई तहसील मड़वासान के गठन को भी मिल सकती है मनज़ूरी।

Madhya Pradesh Cabinet Meeting: भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की मीटिंग 12 बजे मंत्रालय में होगी। इस मीटिंग में 14 से अधिक प्रस्ताव पेश होंगे। कैबिनेट में मप्र में दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिए नीति 2023 का अनुमोदन करने संबंधी प्रस्ताव पेश होगा, जिसे हरी झंडी मिल सकती है। इधर उच्च शिक्षा विभाग का भी एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश होगा, जिसके तहत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 4 नये शासकीय महाविद्यालय, पूर्व से संचालित 3 शासकीय महाविद्यालयों में नवीन संकाय, 3 शासकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर नवीन विषय एवं पूर्व से संचालित 6 शासकीय महाविद्यालय में स्थानतकोत्तर स्तर पर नवीन विषय प्रारंभ किया जा सकता है।

ये प्रस्ताव होंगे पेश:

  • मुद्रा योजना के तहत एक सितंबर 2022 के बाद नवीनीकरण की गई मौजूदा इकाईयों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत लाभान्वित करने संबंधी प्रस्ताव।

  • मप्र जल निगम में मुख्य महाप्रबंधक के एक पद को अतिरिक्त प्रबंध संचालक के पद में परिवर्तित करने का प्रस्ताव।

  • युवा महापंचायत युवाओं को कला प्रशिक्षण फैलोशिप 2023 प्रस्ताव।

  • राज्य शासन के सभी विभागों के सामान संवर्गों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नत योजना लागू संबंधी प्रस्ताव।

  • 6 नए आईटीआई खोले जाने के प्रस्ताव को मिल सकती है हरी झंडी।

  • सीधी जिले में नई तहसील मड़वासान के गठन को भी मिल सकती है मनज़ूरी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT