कैबिनेट मंत्री इमरती देवी
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी Social Media
मध्य प्रदेश

कैबिनेट मंत्री ने CM कमलनाथ को लिखा शिकायती पत्र

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कैबिनेट महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रशासन की शिकायत से जुड़ा पत्र लिखा है। दरअसल उक्त पत्र में मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर जिले के प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि प्रशासन की मनमानी के चलते उनके क्षेत्र डबरा में अनुमति और स्वीकृतियां मंजूर होने के बाद भी रेत की खदानें नहीं चल पा रही हैं।

कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कहा-

इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ और खनिज विभाग को पत्र लिखते हुए मंत्री कैबिनेट मंत्री का कहना है, रेत खदान के संचालन के लिए समस्त स्वीकृतियां होने के बाद भी जिला प्रशासन डबरा विधानसभा क्षेत्र में खदान नहीं चलने दे रहा है जिससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं उन पंचायतों को भी नुकसान हो रहा है जिन्होंने खदानें स्वीकृत कराई हैं। इसकी शिकायत वे कई बार जिला कलेक्टर से भी कर चुकी हैं लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई।

बता दें कि, मंत्री इमरती देवी ने जिला प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को अल्टीमेटम भी दे दिया है।

अपने बयानों और सख्त तेवर से रहती हैं चर्चा में :

कैबिनेट मंत्री इमरती देवी कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक होने के साथ ही अपने सख्त तेवर और बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे इस पत्र से हड़कंप मच गया है फिलहाल इस पत्र को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT