पीसीसी चीफ को लेकर एक बार फिर गरमाई सियासत
पीसीसी चीफ को लेकर एक बार फिर गरमाई सियासत  Social Media
मध्य प्रदेश

पीसीसी चीफ को लेकर एक बार फिर गरमाई सियासत

Author : Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक बार फिर पीसीसी चीफ बनाये जाने का सरकार की कैबिनेट मंत्री और सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, महाराज को बहुत जल्द ही पीसीसी चीफ बनाया जायेगा। उन्हें जल्द ही प्रदेश की कमान सौंपी जाएगी। मंत्री इमरती देवी पहले भी कई बार पीसीसी चीफ के लिए सिंधिया का खुल कर समर्थन कर चुकी हैं।

मंत्री ने इंस्वेस्टर मीट को लेकर कहा :

गुना पहुंची कमल नाथ सरकार की कैबिनेट मंत्री ने इंस्वेस्टर मीट को लेकर कहा की प्रदेश में हमारी सरकार है। हम लगे हैं कुछ ना कुछ करने के लिए। प्रदेश के युवाओं को अब रोजगार भी मिलेगा। अधिकारियों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुनवाई ना होने पर उन्होंने कहा कि, आज इसलिए ही मीटिंग बुलाई है। सभी कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याएं सुनेंगे एवं अधिकारियों से भी बात करेंगे।

अयोध्या मामले पर कहा :

अयोध्या मामले पर प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी ने कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए और यह बड़े नेताओं के काम है आप यह दिल्ली वालों से पूछें।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा :

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि, तैयारियां जोरो पर हैं। प्रदेश की अधिकतर सीटों पर कब्जा कांग्रेस का रहेगा और चुनाव परिणाम आने के बाद नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT