PUBG Shivpuri Case
PUBG Shivpuri Case Kavita Singh Rathore -RE
मध्य प्रदेश

शिवपुरी: पबजी खेलने को लेकर हुई मारपीट का मामला सामने आया

Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • पबजी खेलने को लेकर शिवपुरी में हुआ विवाद

  • मामूली विवाद ने लिया मारपीट का रूप

  • मारपीट में 3 लोग हुए घायल

  • पुलिस ने किया मामला दर्ज

राज एक्सप्रेस। आजकल युवाओं में पबजी का (PUBG) क्रेज इस कदर बढ़ता जा रहा है कि, लोग खेल-खेल में एक दूसरे की जान तक ले लेते है, पबजी से जुड़े ऐसे कई मामले (PUBG Shivpuri Case) सामने आ चुके हैं, ऐसा ही शिवपुरी का मामला सामने आया है, जिसमे सड़क पर पबजी खेलने के चक्कर में मारपीट हो गई। दरअसल, यह घटना शहर के फिजीकल थाना के अंतर्गत आने वाली घोसीपुरा में चीलौद पानी की टंकी के पास की हैं, यहाँ युवाओं के दो समूहों में पबजी खेल को लेकर विवाद शुरू हो गया जो, इतना बढ़ गया कि, बात मारापीट तक पहुंच गई। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तब मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया।

क्या था मामला :

20 वर्षीय नईम अपने घर के बहार बैठकर रात 9.30 बजे मोबाईल पर पबजी खेल रहा था, थोड़ी ही देर में नईम का पड़ोसी विलाल अपने भाई हरनू के साथ वहां पंहुचा, विलाल ने नईम से पबजी खेलने के लिए उसका मोबाईल माँगा तो, उसने देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। विलाल और उसक भाई हरनू ने नईम को पीटना शुरू कर दिया, इतने में नईम के मामा उसके भाई इरफान व इमरान के साथ वह पहुंच गए। दूसरी तरफ विलाल और उसके भाई हरनू के पास एक अमन खान नाम का लड़का भी आ गया। इन तीनों ने मिलकर मारपीट चालू कर दी। इस विवाद में हुई मारपीट के चलते धारदार हथियार लगने से नईम के 35 वर्षीय मामा आबिद और 3 भाई घायल हो गए, उनके हाथ से खून निकलने लगा।

रात 10 बजे अस्पताल ले जाया गया :

घायल हुए नईम के मामा और नईम सहित दोनों भाई इरफान, इमरान को रात 10 बजे जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया। आबिद (मामा) को गहरी चोट लगने के कारण डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है, बाकि तीनों भाइयो को प्राथमिक इलाज दिया गया। इस मामले पर फिजीकल थाने की पुलिस ने आरोपी विलाल खान और उसक भाई हरनू खान सहित अमन खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT