राजधानी से बच्चों के गायब होने का मामला
राजधानी से बच्चों के गायब होने का मामला Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

अचानक गायब हो रहे शहर से नाबालिग, आखिर क्यों?

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश से आए दिन बच्चों के गायब होने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया है गायब बच्चों की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, परिजनों ने थाने में पहुंचकर की बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

बताया जा रहा है कि-

विभिन्न इलाकों से चार नाबालिग लड़के और लड़कियां बगैर बताए लापता हो गए। पुलिस ने सभी मामलों में अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बजरिया इलाके से 15 वर्षीय किशोरी और गोंडीपुरा झुग्गी बस्ती गांधी नगर से 15 वर्षीय किशोरी बगैर बताए कहीं चली गईं। इसी थाना इलाके में बस्ती में रहने वाला 16 वर्षीय किशोर और दामखेड़ा बैरसिया निवासी 16 वर्षीय बालक घर से बगैर बताए कहीं चला गया। पुलिस ने चारों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इधर कमला नगर स्थित 23वीं बटालियन में पदस्थ एसएएफ जवान राधाकांत मिश्रा (50) की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। दरअसल वह दस फरवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से इटारसी जाने का कहकर निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल बंद मिलने के कारण परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने थाने जाकर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस पता लगा रही है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT