नल जल योजना के नाम पर टूटी सीसी सड़कें
नल जल योजना के नाम पर टूटी सीसी सड़कें Pankaj Yadav
मध्य प्रदेश

छतरपुर : नलजल योजना के नाम पर तोड़ी गई सीसी सड़कें

Author : Pankaj Yadav, Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा तहसील में विशाल जल संकट से जूझ रहे नगर में एक नई किरण लेकर आई 'नलजल योजना' मात्र से ही नगर में लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन नगर परिषद की मेहरबानी से लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया और जब योजना के तहत पाईप लाईन डालने के नाम नगर के वार्डों में डली सीसी सड़कें उखाड़ी गईं तब लोगों को असली परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार-

13 करोड़ 54 लाख 45 हजार 895 रुपए की लागत से स्वीकृत नलजल योजना के तहत करीब 3 साल पहले सड़कें उखाड़ी गई थीं, लेकिन आज तक इन सड़कों का पुनः निर्माण नहीं हो सका है। यह कार्य परिषद के ठेकेदार संदीप साहू को सौपा गया था जिसने 15 वार्डों में खोदी गई सड़क को अधूरा छोड़ दिया और 3 वर्ष बाद भी ये अधूरी पड़ी हैं। उक्त कार्य को ठेकेदार के अधूरे छोड़े जाने के बाद भी परिषद द्वारा ना तो योजना की और ध्यान दिया गया, ना ही ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई।

सीसी सड़कों की कीमत लगभग 14 करोड़ थी :

नगर के 15 वार्डों में डली सीसी सड़कों की कीमत लगभग 14 करोड़ थी जो ठेकेदार ने 'नलजल योजना' के तहत खोदकर बर्बाद कर दी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तिराहे पर लाखों की लागत से बना पार्क भी नलजल योजना की भेंट चढ़ गया। इनका कहना हैं कि, मैं खुद निरीक्षण करूंगा कि क्या परेशानी है। अधूरे पड़े कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाएगा।

वार्ड वासियों को आवाजाही में परेशानी :

पिछले 2 साल जल सप्लाई के नाम पर खोदी गई सड़कों में गहरे गड्ढों व नालियों पर डाले गए जाल के टूटकर निकलने से मार्गों पर दौड़ने वाले 2 व 4 पहिया वाहन सहित एवं पैदल निकलने बाले राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। इन मार्गों पर स्थित एटीएम, मंदिर, मस्जिद जहां अधिकांश लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। काम को जल्द पूरा कराया जाए, जिससे हम वार्ड वासियों को आने जाने की क्रिया (आवाजाही) में परेशानी न हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT