रानी कमलापति स्टेशन की कई ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव
रानी कमलापति स्टेशन की कई ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव Social Media
मध्य प्रदेश

रानी कमलापति स्टेशन की कई ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव, यहां जानिए सही जानकारी

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश से शुरू होने वाली स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को कल 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसकी तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। ट्रेन शुरू करने से पहले उसकी तकनीकी पहलुओं की जांच भी की गई। वहीं पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर 01 अप्रैल को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के द्वारा प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।

बता दें कि, रानी कमलापति स्टेशन पर पीएम मोदी के कार्यक्रम के कारण स्टेशन और वहां पहुंचने की व्यवस्था में बदलाव रहेगा। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल ने रानी कमलापति स्टेशन पर 1 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए, यहां कई बदलाव किए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आज दिनांक 31 मार्च सुबह 6.00 बजे से 1 अप्रैल को कार्यक्रम समाप्ति तक रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफॉर्म नम्बर-02 बन्द कर दिया गया है।

प्लेटफॉर्म नंबर 2 से ये ट्रेनें चलेगी-

  • 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस

  • 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस

प्लेटफॉर्म नंबर 3 से जाने वाली ट्रेन:

  • 18234 नर्मदा एक्सप्रेस

  • 11071 कामायनी एक्सप्रेस

  • 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस

  • 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

  • 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

  • 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रस

  • 12137 पंजाब मेल

  • 12062 जबलपुर-रानीकमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • 22538 कुशी नगर एक्सप्रेस

  • 11057 छ्त्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस

  • 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस

  • 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

  • 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

प्लेटफॉर्म नंबर 5 से जाने वाली ट्रेनें:

  • 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस

  • 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

  • 12154 रानीकमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

  • 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT