मप्र मौसम अपडेट
मप्र मौसम अपडेट Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मौसम में फिर बदलाव: 11 मई तक मध्यप्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां एमपी में कोरोना का संकट हावी है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में मौसम पल-पल करवट ले रहा है, कोरोना संकटकाल के बीच में भी मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता ही जा रहा है। बता दें कि मौसम बदलने से राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

मध्यप्रदेश में 4 दिन तक बारिश के आसार

बता दें कि मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, इस बीच मौसम विभाग ने 11 मई तक राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान बताया है, साथ ही कल यानी शनिवार से तापमान में भी मामूली गिरावट होने की बात कही है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया-

इस संबंध में मौसम विभाग के वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि सेंट्रल एमपी के ऊपर ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से दो टर्फ लाइन भी बनी हुई है। इससे प्रदेश में नमी आ रही है। जिसके चलते 11 मई तक राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर समेत सभी संभाग के जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक-

बताते चलें कि कई जिलों में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया इस बीच फिर मौसम में बदलाव आया है, मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटो में मध्यप्रदेश के सतना में 10.4 एमएम, ग्वालियर में 5.2 एमएम, रीवा में 5.4 एमएम, उज्जैन और सागर में बूंदाबांदी दर्ज की गई, बताते चलें कि मध्यप्रदेश में बादल छाने के कारण तापमान में मामूली गिरावट का भी अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है वही तापमान कम होने से पिछले एक पखवाड़े से पड़ रही तेज गर्मी और धूप से निजात मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT