मेडिकल कॉलेज और आयुष कॉलेज में चरक शपथ
मेडिकल कॉलेज और आयुष कॉलेज में चरक शपथ Raj Express
मध्य प्रदेश

Charak Oath : मेडिकल कॉलेज के छात्र अब Hippocratic Oath के बदले लेंगे चरक शपथ

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • MBBS छात्र व जूनियर डॉक्टर्स चरक प्रतिज्ञानुसार लेंगे चरक शपथ।

  • NCISM ने जारी किया चरक शपथ पत्र।

Charak Oath : भोपाल। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात समेत पूरे देश में अब Hippocratic Oath के बदले मेडिकल कॉलेजों में छात्र व जूनियर डॉक्टर्स को चरक शपथ दिलाई जायेगी। मेडिकल कॉलेजों में MBBS अध्यनरत छात्र व जूनियर डॉक्टर्स अब NCISM (नेशनल कमीशन फॉर इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन) द्वारा जारी चरक प्रतिज्ञानुसार अब चरक शपथ ले सकेंगे।

दरअसल, नेशनल मेडिकल कमीशन ने फरवरी 2023 में सिफारिश की थी कि मेडिकल कॉलेजों में हिप्पोक्रेटिक ओथ (Hippocratic Oath) की जगह पर महर्षि चरक शपथ लिया जाना चाहिये। इस मांग को मान लिया गया है और NCISM ने चरक प्रतिज्ञा प्रपत्र भी जारी कर दिया है। संभावना है कि, अब देशभर के 725 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों और 750 से ज्यादा आयुष कॉलेजों के छात्र - जूनियर डॉक्टर्स अब नये सत्र 2024- 25 से राष्ट्रीय आयोग द्वारा जारी चरक प्रतिज्ञानुसार शपथ लेंगे।

आयुर्वेद सम्मेलन व आयुष मेडिकल एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि, विगत वर्ष से प्रदेश समेत देशभर के मेडिकल कॉलेजों में हिपोक्रेटिस शपथ के स्थान पर चरक शपथ ली जा रही है। हालांकि यह जबरदस्ती थोपा नहीं गया है। आयुर्वेद के महर्षि चरक के नाम पर ली जाने वाली शपथ को भारतीय चिकित्सा पद्दति राष्ट्रीय आयोग ने सरलीकरण कर दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि, इसमें भिषग - फिजीशियन, उपस्थाता - मेडिकल अटेन्डेंट, रोगी - पेशेन्ट , दव्य - मेडिसिन यानी चिकित्सा के चतुष्पादों में सदा शुद्ध, वितर्क, विज्ञान, तत्परता गुण के साथ डॉक्टर्स को सत्य रूप में, प्रमाणिक, बुद्धि, आदरभाव, रोगी के साथ मानवीय -आत्मीय व्यवहार, रोगी के प्रति करुणा, बन्धुता, प्रीतिपूर्ण व्यवहार, चिकित्सा कार्य के लिये स्वच्छता, सप्ताहार कल्पना जैसा आहारोपयोगी क्रम ज्ञान और अनेक भाव - गुण जरूरी बताया गया है जो जनहितार्थ सदा उपयोगी हो सकें। ऐसी भावनाओं से प्रेरित होकर जनकल्याण में मददगार बनने हेतु चरक शपथ का महत्व है।

राष्ट्रीय आयोग द्वारा जारी चरक प्रतिज्ञा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT