स्टील व्यापारी के ठिकानों पर जीएसटी का छापा
स्टील व्यापारी के ठिकानों पर जीएसटी का छापा Social Media
मध्य प्रदेश

Chhatarpur: स्टील व्यापारी के ठिकानों पर जीएसटी का छापा, एक साथ कई जगहों पर दी दबिश

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ी कार्रवाई हुई

  • यहां जीएसटी ने स्टील व्यापारी के कई ठिकानों पर छापा मारा

  • इस कार्रवाई के बाद से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया

छतरपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में कई मामलों को लेकर कार्रवाई का दौर जारी है, इस बीच आज मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ी कार्रवाई हुई है यहां आज जीएसटी विभाग ने स्टील व्यापारी के कई ठिकानों पर GST का छापा मारा है। इस कार्रवाई के बाद से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

स्टील व्यापारी के कई ठिकानों पर GST का छापा:

छतरपुर (Chhatarpur) जिले में GST विभाग की टीम ने स्टील व्यापारी के ठिकानों पर दबिश दी है, टीम ने टैक्स चोरी की आशंका को लेकर छापामार कार्रवाई की है। असिस्टेंट कमिश्नर की नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, लेनदेन के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

एमपी में लगातार हो रही कार्रवाई

एमपी में लगातार कार्रवाई हो रही है। सोमवार को टैक्स चोरी के संदेह पर टीम ने छिंदवाड़ा और छतरपुर (Chhatarpur) के कई कारोबारियों के घर और दफ्तर की तलाशी ली, इस दौरान कई सारे दस्तावेज खंगाले गए और सभी प्रकार के खातों का हिसाब भी चेक किया गया था। जीएसटी विभाग को अंदेशा था कि व्यवसायियों द्वारा करीब चार से पांच परसेंट की टैक्स चोरी की जा रही, सर्वे में विभाग के अफसरों ने दफ्तरों से कई अहम दस्तावेज और फाइलें जब्त की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT