शराब की बोतलो में पैक हुआ सैनिटाइजर
शराब की बोतलो में पैक हुआ सैनिटाइजर Social Media
मध्य प्रदेश

Covid-19:जल्दबाजी बनेगी मुसीबत,शराब की बोतलो में पैक हुआ सैनिटाइजर

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। दुनिया समेत देश के हर हिस्से में जहाँ कोरोना का कहर जारी है वहीं सुरक्षा और संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश के छतरपुर से आयी खबर ने सुरक्षा और व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं। दरअसल सरकार ने सैनिटाईजर की कमी को देखते हुए बनाने वाली कंपनियों को तुरंत सैनिटाइजर बनाने के आदेश दिए थे, जिसमें व्यापारियों ने इसे शराब की बोतलो में पैक करके बाजार में प्रस्तुत किया था।

कमी के चलते दिया था आदेश

इस सम्बन्ध में, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से बाजारों में सैनिटाइजर की कमी हो गई थी और कई जिलों में बढ़ी कीमतों में सैनिटाइजर बेचे जाने की शिकायतें भी मिल रही थी, जिसे देखते हुए सरकार ने व्यापारियों को प्रदेश की सभी डिस्टलरियों में शराब की जगह सैनिटाइजर के उत्पादन के निर्देश दिए थे। जिसके तहत सैनिटाइजर का उत्पादन हुआ।

शराब की बोतलों में किया पैक

बताया जा रहा है, की सरकार के आदेश के बाद प्रदेश की शराब निर्माता कंपनियों ने अपनी-अपनी डिस्टलरियों में शराब की जगह सैनिटाइजर बनाना शुरू कर दिया है। जिसे जल्दबाजी और समय की उपलब्धता के चलते शराब की बोतलों में पैक किया गया, वहीं सैनिटाइजर का स्टिकर लगा कर बेचा जा रहा था जिसकी पहली खेप भी बाजार में आई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT