बिजावर विधानसभा क्षेत्र
बिजावर विधानसभा क्षेत्र  Ankur Yadav
मध्य प्रदेश

एक माह के भीतर लूट, चोरी और हत्या के कई मामलों से गूंजा क्षेत्र

Author : Ankur Yadav

राज एक्सप्रेस। छतरपुर में रेत के ट्रकों की गिनती में बदनाम होती छतरपुर पुलिस अब अपराधियों पर लगाम कसने में नाकामयाब साबित हो रही है। खासतौर पर बिजावर विधानसभा क्षेत्र पिछले एक माह से कई आपराधिक वारदातों के कारण दहल उठा है। इस क्षेत्र में हाल ही में लूट की चार बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं तो वहीं आधा दर्जन चोरियां और ईशानगर में हुआ जघन्य हत्याकाण्ड का मामला भी सुर्खियों में रहा। विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर थाना प्रभारी अपनी निष्क्रियता के लिए बदनाम हो रहे हैं। शुक्रवार की रात बिजावर में सरेराह हुई लूट की एक घटना के बाद लोग सड़क पर उतरे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

व्यापारी को कट्टे की बट से पीटा, दो लाख लूटे

शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे जटाशंकर पेट्रोल पंप के संचालक अभिषेक तनय हरिशंकर अग्रवाल के साथ लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। बिजावर के मेन मार्केट में रहने वाले 35 वर्षीय अभिषेक अग्रवाल जटाशंकर लोक न्यास के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल के भाई हैं। वे रात करीब 8 बजे अपने पेट्रोल पंप से एक लाख 92 हजार रूपयों से भरे बैग को लेकर घर लौट रहे थे तभी बाईक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी और फिर पास से निकले एक और व्यक्ति ने अभिषेक के सिर में कट्टे की बट से हमला शुरू कर दिया।

व्यापारी को कट्टे की बट से पीटा

तीनों बदमाशों ने अभिषेक से स्कूटी की चाबी छीनी और फिर उसमें मौजूद बैग लेकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने अभिषेक की लाईसेंसी 32 बोर की पिस्टल और तीन कारतूस भी छीन लिए। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को पहले बिजावर अस्पताल और उसके बाद जिला अस्पताल लाया गया। घटना के बाद एएसपी जयराज कुबेर ने वारदात स्थल पर पहुंचकर कुछ सबूत जुटाए और तीन-चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं डीआईजी अनिल माहेश्वरी और एसपी तिलक सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। डीआईजी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।

बाजार बंद कर सड़क पर उतरे व्यापारी, विधायक को दिया उलाहना

लूट की इस सनसनीखेज वारदात के बाद शनिवार को बिजावर के सैकड़ों व्यापारी सड़क पर उतर आए। व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद कहते हुए तहसील कार्यालय तक रैली निकाली। यहां तहसीलदार राकेश शुक्ला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए थाना प्रभारी मनीष मिश्रा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

व्यापारी विधायक बबलू शुक्ला के निवास पर भी पहुंचे और उन्हें भी बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर उलाहना दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जनता ने विधायक से कहा कि बिजावर टीआई मनीष मिश्रा खुद आपको बदनाम कर रहे हैं। वे कहते हैं कि, विधायक के बिना कहे कुछ नहीं करेंगे। ऐसे में आम जनता कहां जाए। इस बात पर बबलू शुक्ला निरूत्तर हो गए बाद में उन्होंने कहा कि, यदि जनता कहे तो मैं अपना इस्तीफा देने तैयार हूं।

इस तरह हुईं बड़ी वारदातें

  • 31 अक्टूबर- मातगुवां क्षेत्र अंतर्गत रगौली में एसबीआई शाखा के बाहर कियोस्क संचालक गोविंद शिवहरे से एक लाख 90 हजार रूपए लूटकर तीन बदमाश गोली चलाते हुए फरार हो गए थे। पुलिस आज तक उनका पता नहीं लगा सकी।

  • 19 नवंबर की रात 11 बजे बिजावर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे रगौली निवासी गजेन्द्र सिंह परमार को तीन बदमाशों ने सीने पर बंदूक रखकर लूट लिया। श्री परमार से चार हजार रूपए एवं उनकी लाईसेंसी बंदूक लूटी गई जिसका आज तक पता नहीं लगा।

  • 20 नवंबर को ईशानगर थाना क्षेत्र के सीगोन में लगभग आधा दर्जन रेत कारोबारियों ने पुरानी रंजिश के चलते भोपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

  • ईशानगर थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप लगे। इस मामले में अब तक 6 में से सिर्फ 2 ही आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जिसमें मुख्य आरोपी फरार है।

अग्रवाल समाज ने सौंपा ज्ञापन

जिला अग्रवाल समाज के अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल के नेतृत्व में एसपी के नाम एक ज्ञापन शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक उमेश शुक्ला को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि, इस घटना को करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए क्योंकि, इसके पहले छतरपुर के एक व्यापारी के साथ महाराजपुर थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना हुई थी। इस तरह की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय एवं दहशत का माहौल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT