अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली Social Media
मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा: मनकू घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, कई घायल

Author : Priyanka Yadav

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां महामारी कोरोना वायरस का कहर सभी के लिए मुसीबत बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ खतरनाक कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हाल ही में एक और भीषण सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की मनकू घाटी के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुआ हादसा, हादसे में कई मजदूर घायल हो गए हैं।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है। बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आराडोंगरी के मजदूर से ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर ग्राम मड़काढाना मजदूरी करने जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया, जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मनकू घाटी के समीप पलट गया, इस हादसे में लगभग 25 मजूदर घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जुन्नारदेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मिली खबर के अनुसार तीन मजदूरों की हालत ज्यादा गंभीर है। बता दें कि सभी मजदूर ग्राम मड़काढाना में मजदूरी करने जा रहे थे।

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक मनकू घाटी के पास अनियंत्रित होने से ट्रैक्टर पलट गया।
नवेगांव थाना प्रभारी ने बताया

मौके पर पहुंची पुलिस :

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बता दें कि इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। आपको बताते चलें कि इससे पहले प्रदेश की राजधानी भोपाल से हादसे की खबर सामने आई, जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में कार और बाइक में भीषण भिड़ंत से हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार और बाइक टक्कर होने से बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं आज सुबह सागर से हादसे की खबर मिली, बनारस से इंदौर जा रही चौहान ट्रेवल्स कंपनी की बस सागर-दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा के पास बड़खेरा तिगड्डा पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT