महू कांड पर CM का ऐलान
महू कांड पर CM का ऐलान Social Media
मध्य प्रदेश

महू कांड पर मुख्यमंत्री का ऐलान- सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख और बड़े बेटे को दी जाएगी सरकारी नौकरी

Priyanka Yadav

MP News : इंदौर में आदिवासी युवती की मौत की सूचना के बाद से उसके परिजन और समर्थक पुलिस चौकी के सामने युवती का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस से बहस के बाद चौकी और वाहनों पर पथराव कर दिया बाद में क्षेत्र में भीड़ और पुलिस के बीच संघर्ष और बढ़ गया। इस दौरान पुलिस पर हमले हुए तो पुलिस ने भी गोलीचालन किया। इस संघर्ष में एक युवक की और मौत हो गयी है। जिसके बाद से इस मामले में राजनैतिक बयानबाजी भी प्रारंभ हो गयी है।

CM ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों से कहा-

इस बीच मुख्यमंत्री ने इस मामले की पूरी इंदौर संभाग के पुलिस प्रशासन से लेकर मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अधिकारियों से कहा है। वहीं वही अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रशासन ने मुआवजे का ऐलान किया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

महू कांड पर मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा- इंदौर के महू में हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख और बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम चौहान के निर्देशानुसार तीन बच्चों की समुचित शिक्षा हेतु जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था और मृतक के दाह संस्कार हेतु नकद ₹20 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।

जानिए पूरी खबर:

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के बडगोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी में एक युवती की मौत को लेकर जमकर हंगामा किया गया। इस बीच पथराव और गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया, वहीं पथराव की घटना में लगभग 20 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि कविता नाम की एक युवती की करंट लगने से मौत हो गयी थी। परिजनों की हत्या की आशंका पर यदुनंदन पाटीदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया था और उसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया।

इस बीच कल शाम परिजन डोंगरगांव पुलिस चौकी शव लेकर पहुंचे और आरोपी को ग्रामीणों के हवाले किए जाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। एसपी ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बचाव में पुलिस ने हवाई फायर किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से भी फायरिंग की गयी थी। इस घटना में भेरूलाल की गोली लगने से मौत हो गयी और एक अन्य युवक संजू (संजय) गोली लगने से घायल हो गया।

वहीं, पथराव की घटना में लगभग बीस पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। इस घटना में बडगोंदा थाना प्रभारी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर बिरदे ने बताया कि गोली लगने से मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृत युवक को ग्रामीणों की गोली लगी या पुलिस की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT