CM मोहन यादव
CM मोहन यादव Social Media
मध्य प्रदेश

आज भिंड और अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज सीएम मोहन यादव भिंड और अशोकनगर के दौरे पर

  • सीएम डॉ. मोहन यादव कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

  • प्रदेश के किसानों को 1816 करोड़ की सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे

मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं और प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों से मिल रहे है। ऐसे में आज सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) भिंड और अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

भिंड में सीएम मोहन यादव एमजेएस ग्राउंड में सहकारिता सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और सभा को भी संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह भिंड पहुंचेंगे। जहां से प्रदेश के 80 लाख किसानों को सिंगल क्लिक के जरिए 1816 करोड़ रुपए की सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे।

-25 लाख किसानों को फसल बीमा योजना के 755 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे।

-कई विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे।

ईसागढ़ में ओला प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे सीएम :

इसके बाद अशोक नगर पहुंचकर सीएम मोहन यादव ईसागढ़ में ओला प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद चंदेरी के लिए रवाना होंगे। चंदेरी में क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT