मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाये सवाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाये सवाल Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने उठाये सवाल: राष्ट्रवाद का कौन सा पाठ पढ़ाएगी केंद्र सरकार

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान गृहनगर पहुंचें प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विपक्ष की ओर निशाना साधते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल कहा, जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई है तो इसके विषय में विपक्ष विस्तारपूर्वक जानकारी दे, वहीं एनपीआर को प्रदेश में लागू नहीं करने की बात भी कही। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अब तक कई नेताओं और मंत्रियों के बयान सामने आ चुके हैं जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबूतों की मांग करते हुए सवाल उठाए थे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साधा निशाना

इस संबंध में कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, 'इंदिरा गांधी की सरकार थी तो 90 हजार पाकिस्तान जवानों से सरेंडर किया था। याद हैं ये सब बातें। उस समय की बातें ये नहीं करेंगे। कहते हैं कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? देश को खुलकर बताइये तो सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में। आज ये राष्ट्रवाद की बात करते हैं कौन सा पाठ पढ़ाते हैं ये राष्ट्रवाद का।' साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि, शिवराज श्रेय की राजनीति करते हैं और उनका केवल मुंह चलता है।

एनपीआर को लागू नहीं करेगी सरकार - सीएम कमलनाथ

वहीं हाल ही में एनपीआर को लागू कराए जाने की बात पर बयान देते हुए कहा था कि, प्रदेश में सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) लागू नहीं करेगी, जिसे स्पष्ट करते हुए आगे कहा कि, 'मध्यप्रदेश में वह वर्तमान में एनपीआर लागू नहीं करने जा रहे। साथ ही कहा एनपीआर की जिस अधिसूचना की बात की जा रही है, वह 9 दिसम्बर 2019 की है। इस अधिसूचना के बाद केंद्र की सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) बनाया, अर्थात जो एनपीआर अधिसूचित किया गया है, वह सीएए, 2019 के तहत नहीं किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT