नर्मदापुरम में आयोजित आमसभा
नर्मदापुरम में आयोजित आमसभा Social Media
मध्य प्रदेश

नर्मदापुरम में बोले मुख्यमंत्री- MP में फिर इस बार भाजपा की बनने जा रही सरकार है

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया

  • इसके बाद जिले में आयोजित आमसभा को सीएम ने संबोधित किया

  • मुख्यमंत्री बोले- भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किये हैं

CM Shivraj in Narmadapuram: नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में मुख्यमंत्री शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी विजयपाल सिंह के समर्थन में रोड शो किया, रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री प्रचार रथ से उतरे और भांजी से मिलकर उससे बात की और बिटिया के साथ स्कूटी पर भी सवार हुए। इसके बाद सीएम ने आमसभा को संबोधित किया और कहा- कदम-कदम पर मिल रहा जनता का प्यार है, एमपी में फिर इस बार भाजपा की बनने जा रही सरकार है।

नर्मदापुरम में रोड शो किया
जी-जान से हमने जनता की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे, क्‍योंकि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्‍य है, जनता की जिंदगी बेहतर बनाना।
CM शिवराज

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने किये हैं: CM

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा- मैं बुधनी से सीधे फॉर्म भर के आ रहा हूं और फॉर्म में भी हूं, भाइयों और बहनों, विकास के काम कांग्रेस ने नहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने किये हैं। मां की गोद में बैठा हुआ बच्चा जब कहता है कि ऐ मामा, तो रोम-रोम पुलकित हो जाता है। एक-एक बच्चे की ऐसी किलकारी मुझे प्रेरणा देती है कि शिवराज इन बच्चों का भविष्य बर्बाद मत होने देना। मेरी स्वसहायता समूह की 15 लाख दीदियां लखपति क्लब में शामिल हो गयी हैं। मेरी सभी बहनें लखपति हो जायें, इसमें मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।

सेठ कमलनाथ का मध्यप्रदेश से क्या लेना-देना: CM

मुख्यमंत्री शिवराज बोले- सेठ कमलनाथ का मध्यप्रदेश से क्या लेना-देना, वो तो ठहरे परदेसी "दिग्गी गुट, सेठ कमलनाथ गुट-निर्गुट" न जानें कांग्रेस में कितने गुट हैं... मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने पूरी पार्टी पर कब्जा जमा कर रखा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT