छतरपुर में आयोजित जनसभा
छतरपुर में आयोजित जनसभा Social Media
मध्य प्रदेश

जनसभा में बोले मुख्यमंत्री- छतरपुर के विकास के लिए दिल्ली के साथ भोपाल से भी पैसा आयेगा

Author : Priyanka Yadav

छतरपुर, मध्यप्रदेश। आज भाजपा द्वारा छतरपुर में रोड शो एवं जनसभा का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में आयोजित रोड शो के पश्चात जनसभा में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।

जनसभा को सीएम ने किया संबोधित

छतरपुर में आयोजित जनसभा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया और कहा कि आज मामा यह समझाने आएं हैं कि भाजपा के पार्षदों को विजय बनाना ताकि हम अपना अध्यक्ष बनाएं तथा उनसे विकास के काम करवाएं।

भाजपा को सभी समुदाय के भाई-बहनों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को आत्मसात कर हम प्रदेश की सेवा में रत हैं। सबकी प्रगति और उन्नति ही हमारा ध्येय है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

छतरपुर में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, हमारा छतरपुर, क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, एजुकेशन हब बने। छतरपुर के विकास का रोडमैप मेरे दिल में है। भाजपा डबल इंजन की सरकार है, छतरपुर के विकास के लिए दिल्ली के साथ भोपाल से भी पैसा आयेगा। हम केवल पुल, पुलिया, सड़क ही नहीं बनाते हैं, जनता की जिंदगी संवारने का काम करते हैं। कोविड काल में भारतीय जनता पार्टी ने बिना भेदभाव के नि:शुल्क राशन का वितरण किया। जिन गरीब भाई-बहनों के पास रहने की जमीन नहीं है, उनको मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत रहने की जमीन दी जायेगी।

  • गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम की फीस हमारी सरकार भरवायेगी।

  • मेरे युवा बेटे-बेटियों अगले डेढ़ साल में सवा लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती की जायेगी और 25 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का भी काम किया जायेगा।

  • मध्यप्रदेश में एक परिवार के लिए (और परिवार का मतलब पति पत्नी और उनके बच्चे) अगर रहने की जगह नहीं है तो वह चिंता ना करें, ऐसे प्रत्येक परिवार को चिन्हित करके फ्री में रहने की जमीन दी जाएगी।

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी, जिसने राजा छत्रसाल की इस नगरी को सजाने और संवारने का काम किया है, दूसरी तरफ कांग्रेस के कमलनाथ जी पैसों के अभाव का रोना रोते ही रहते थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT