मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल Social Media
मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 7 फरवरी को ग्वालियर प्रवास पर आएंगे। चौहान इस दिन सुबह 9.50 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियर विमानतल परिसर से दीनदयाल एक्सप्रेस एवं स्मार्ट सिटी की बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद अति कम वजन के बच्चों को इलाज के लिये बस द्वारा इंदौर के लिये रवाना करेंगे। चौहान विमानतल पर कार्यकर्ताओं से भी सौजन्य भेंट करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 10:40 बजे ग्वालियर व्यापार मेला प्रांगण पहुंचकर ग्वालियर व्यापार मेला के लिये कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सुबह 11:30 बजे मोतीमहल परिसर में पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, साथ ही ई-ऑफिस का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री इसी दौरान मोतीमहल स्थित मानसभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 2:10 बजे फूलबाग मैदान पहुंचकर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता वितरित करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3:50 बजे सिरोल पहाडिय़ा पहुंचकर अटल स्मारक के लिये चिन्हित भूमि का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4:30 बजे आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के 11वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे। चौहान आरोग्यधाम से शाम 6:30 बजे महाराजपुरा विमानतल के लिये रवाना होंगे और वहां पहुंचकर विमान द्वारा भोपाल के लिऐ प्रस्थान करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT