मुख्यमंत्री की पहल श्रमिक दिवस पर मजदूरों को उनके घर पहुंचाया
मुख्यमंत्री की पहल श्रमिक दिवस पर मजदूरों को उनके घर पहुंचाया Rajexpres
मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री की पहल श्रमिक दिवस पर मजदूरों को उनके घर पहुंचाया

Author : Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नैतिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भोपाल में लॉकडाउन में फंसे 180 मज़दूरों को दमोह, मंडला और उत्तर प्रदेश भेजा गया। कलेक्टर तरुण पिथोड़े के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा इन मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग और खाने की व्यवस्था की गई। इसके बाद यात्रा के दौरान भोजन के पैकेट देते हुए इन्हें इनके निवास स्थान रवाना कर दिया गया।

आपको बता दें कि ऐशबाग स्टेडियम भोपाल से 93 दिहाड़ी मज़दूरों को उत्तर प्रदेश के जिले सुल्तानपुर, सीतापुर, झांसी, रविदास नगर, जालौन रवाना किया गया। वहीं एमपी नगर से 37 मजदूरों को जिला मंडला और रचना नगर से 50 दिहाड़ी मजदूरों को जिला दमोह रवाना किया गया। इन मज़दूरों में बड़े, बुजुर्ग, महिलायें और बच्चे शामिल थे।

इन सभी मज़दूरों में आशीष सोनी, नगमा और रियाज़ , दशरथ सिंह मार्को और उनके परिवार के सभी सदस्यो ने मुख्य मंत्री श्री चौहान द्वारा की गई मदद के लिए ह्रदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण और महामारी के दौरान में हमारा ध्यान रखते हुए हमें घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए हम जिंदगीभर प्रशासन के आभारी रहेंगे।

जिला प्रशासन में अनुविभागीय अधिकारी आकाश श्रीवास्तव, तहसीलदार, मनीष शर्मा ने एमपी नगर और रचना नगर तथा तहसीलदार देवेन्द्र चौधरी ने ऐशबाग स्टेडियम में इन मजदूरों की मेडिकल जांच व्यवस्था, भोजन और बसों का प्रबंध किया था। इन दोनों ही स्थानों पर स्वस्थ दलों द्वारा मेडिकल जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जांच के उपरांत उन्हें भोजन भी कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा राशन जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, हल्दी मिर्ची, नमक आदि सामान के पैकेट मजदूरों को दिए गए। बसो में दोपहर के भोजन के पैकेट के साथ पानी की बोतल वितरित कर उन्हें उनके संबंधित निवास स्थानों पर बस के माध्यम से रवाना किया गया।

मानव सेवा की यह पहल शासन और जिला प्रशासन के नैतिक और मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाती है। लॉकडाउन के दौरान ये मजदूर काफी समय से अपने गृह निवास जाने में असमर्थ थे। रोजगार ना मिलने और पैसों की कमी होने से यह तनाव में भी आ गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सार्थक प्रयासों से यह संभव हो सका है और आज ये सभी मजदूर अपने अपने घरों की ओर रवाना हो चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT