बाल अपराधी हुए फरार
बाल अपराधी हुए फरार Social Media
मध्य प्रदेश

बाल सम्प्रेषण गृह की सुरक्षा हुई हवा-हवा, फिर से भागे अपराधी

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में जेलों की व्यवस्था जहां बदतर होती जा रही वहीं शासन द्वारा दुरुस्त कराने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, जिसके बाद भी जेलों और बाल सुधार गृहों की सुरक्षा व्यवस्था धराशायी होती जा रही है। इसी के चलते एक मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां दीवार में सेंधमारी कर बाल सुधार गृह से 8 बाल अपराधी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर फरार हो गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर तलाशी की जा रही है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शहर के रांझी थाना के गोकलपुर बाल संपेक्षण गृह की है। जहां फरार बाल अपराधियों ने मध्य रात्रि दीवार में सेंधमारी कर इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात में करीब 8 आरोपी फरार हुए हैं। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बता दें कि, उक्त बाल अपराधियों पर हत्या समेत बलात्कार के मामले दर्ज थे। इस घटना से बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं कि, बाल अपराधियों ने कैसे इस घटना को अंजाम दिया क्या उस वक्त कोई जेलकर्मी वहां सुरक्षा के लिए मौजूद नहीं था।

पहले भी आ चुके हैं मामले सामने :

बता दें कि, इस मामले से पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां बाल अपराधी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर फरार हुए हैं। बाल सुधार गृहो में सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी ना होने के कारण मामले बढ़ रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT