सफाई अभियान को लेकर बाल विकास मंत्री ने दिया बड़ा बयान
सफाई अभियान को लेकर बाल विकास मंत्री ने दिया बड़ा बयान Social Media
मध्य प्रदेश

सफाई अभियान को लेकर बाल विकास मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। कमलनाथ सरकार की मंत्री ने आज ग्वालियर में सफाई अभियान को लेकर कहा कि हम तो नहीं उतरेंगे नाले में सफाई करने। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने ग्वालियर में सफाई अभियान चला रखा है, जो कि 30 दिनों तक चलेगा। इस अभियान के चलते बीते दिन मंत्री प्रद्युम्न सिंह खुद नाले में उतरकर गंदगी निकाल रहे थे। वही मंत्री इमरती देवी का यह बयान सियासी बवाल खड़ा ना कर दे।

दरअसल, आज ग्वालियर में कमलनाथ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी से पत्रकारों ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह के सफाई अभियान पर सवाल किये तो उन्होंने कहा कि ग्वालियर में बड़े-बड़े नाले और सीवर लाइन है, इसलिए वहा गंदगी ज्यादा है, जबकि डबरा में सीवर लाइन नहीं है इसलिए गंदगी भी कम है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सफाई अभियान में उतरेंगी तो उन्होंने कहा कि, हम तो नहीं उतरेंगे सफाई करने नाले में।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT