मिर्च महोत्सव खरगोन
मिर्च महोत्सव खरगोन Social Media
मध्य प्रदेश

मिर्च महोत्सव में बोले मंत्री-किसान जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाएं

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद में आयोजित मिर्च महोत्सव में प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव ने शनिवार को दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और विशाल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि आधारित उद्योगों की आवश्यकताओं और जरूरतों की पूर्ति केवल किसान कर सकता है। इस दो दिनी चिली फेस्टिवल में किसान उद्योगों की आवश्यकताओं को समझें और उनकी मांग पूरी करने की तकनीक इस चिली फेस्टिवल के माध्यम से वैज्ञानिकों से सीखें और समझें।

उन्होंने कहा कि, किसान जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाएं, अब फसल चिह्नित कर खेती करने की जरूरत है। सरकार कृषि को नए परिप्रेक्ष्य में देख रही है। सरकार ने कृषि फसलों को चिन्हांकित करके उन पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। अब सरकार का कदम कृषि की संरचनाएं, बाजार और खाद्य प्रसंस्करण की दिशा में बढ़ चुका है। कृषि के क्षेत्र में निवेश के नए रास्ते सामने आ रहे हैं। इसके अलावा कृषि फसल के भंडारण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि कृषि से जुड़ी तमाम संरचनाओं की व्यवस्थाएं जुटाने के लक्ष्य तय किए हैं। जब तक किसान कृषि की नवीन तकनीकों और बाजार तथा उद्योगों की आवश्यकताओं को नहीं समझेगा। किसान को कृषि की नवीन तकनीकों का माईंड सेट तैयार करना होगा। इस दिशा में चिली फेस्टिवल और मक्का महोत्सव महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस दौरान एसपी सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा, एसडीएम नेहा शिवहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

दो दिवसीय चिली फेस्टिवल के दौरान कृषि मंत्री श्री यादव सहित अन्य विधायकों, अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने खरगोन के पर्यटन पर आधारित सीडी और उद्यानिकी विभाग द्वारा मिर्च को लेकर विभिन्न प्रकार की पुस्तिकाओं का विमोचन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान उद्यानिकी आयुक्त एम. काली दुरई ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा विभाग की आगामी प्रारूप के बारे में जानकारी दी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT