कांग्रेस सांसद नकुल नाथ हुए कोरोना संक्रमित
कांग्रेस सांसद नकुल नाथ हुए कोरोना संक्रमित Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

कांग्रेस सांसद नकुल नाथ हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Author : Deepika Pal

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जा अब तक छंटा नहीं है वहीं अब भी कोरोना के मामले सामने आते जाते हैं जिसमें छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।

अब नेताओं में सांसद नकुल नाथ की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

इस संबंध में, कांग्रेस सांसद नकुल नाथ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जहां उन्होंने स्वयं को अपने दिल्ली स्थित निज निवास में होम आइसोलेशन किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ । मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे सभी अपनी जाँच अवश्य कराएँ ।

मंत्री और नेताओं ने शीघ्र स्वस्थ होने की, की कामना

इस संबंध में बताते चलें कि, हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ सीएम शिवराज सिंह चौहान को उपचुनाव मे मिली जीत की बधाई देने पहुंचे थे। फिलहाल पक्ष और विपक्ष के मंत्रियों और नेताओं ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

SCROLL FOR NEXT