शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मौके पर निपट रहीं समस्याएं
शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मौके पर निपट रहीं समस्याएं Vinod Mishra
मध्य प्रदेश

'शहर सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में मौके पर निपट रहीं समस्याएं

Author : Vinod Mishra

राज एक्सप्रेस। प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। विधायक आलोक चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर पालिका सहित अन्य आवश्यक विभागों के अधिकारी वार्ड स्तर पर 'आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' के शिविरों का आयोजन कर रहे हैं जिसमें मौके पर ही न सिर्फ कई समस्यायों का निराकरण हो रहा है बल्कि गरीबों और असहायों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। शनिवार को वार्ड क्रमांक 22 में आयोजित शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे ही कुछ नजारे देखने को मिले।

सटई रोड पर रहने वाली बुजुर्ग महिला कमला अग्रवाल पत्नी किशोरी लाल अग्रवाल ने विधायक आलोक चतुर्वेदी को बताया कि महिला के दो लड़के हैं, एक लड़का गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जबकि दूसरा मिठाई की दुकान पर काम करता है। भरण पोषण में दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि परिवार के पास बीपीएल कार्ड भी नहीं है। महिला की व्यथा सुनकर विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया तो तत्काल बीपीएल कार्ड की जांच कराई गई और कार्ड उपलब्ध कराने का समय निर्धारित किया गया। परिवार के लोग भरण पोषण के संकट से जूझ रहे हैं। इस पर विधायक ने तुरंत महिला को 20 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, 1 किलो नमक खाद्य विभाग से उपलब्ध कराया और बीपीएल कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए।

इसी तरह नरसिंहगढ़ पुरवा रहवासी ने बताया कि उसकी चार बेटियां हैं और कच्चा मकान है। अब तक उसका बीपीएल कार्ड नहीं बना है। विधायक ने इस व्यक्ति का बीपीएल कार्ड फार्म भरवाया और उसे कन्या अभिभावक योजना की पेंशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा इन शिविरों में मौके पर ही लोगों की अनेक लंबित समस्याओं का निराकरण हो रहा है। शहर को सुअर मुक्त करने की घोषणा शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका के सीएमओ अरुण पटैरिया ने मंच से ही घोषणा करते हुए बताया कि शहर में इसी सप्ताह सुअर मुक्त अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए एक विशेष टीम पहले सुअर पालकों को जागरुक करेगी और फिर शहर के सभी सुअरों को खदेड़कर बाहर किया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि गल्लामंडी, चौक बाजार और कोतवाली क्षेत्र में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए एक प्रशिक्षित दल बुलाया गया है जो जल्द ही बंदरों को पकड़ने का काम करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT