रतलाम में सफाई कर्मचारी सुमित्रा भाभर को लगा पहला कोरोना टीका
रतलाम में सफाई कर्मचारी सुमित्रा भाभर को लगा पहला कोरोना टीका Raj Express
मध्य प्रदेश

रतलाम में सफाई कर्मचारी सुमित्रा भाभर को लगा पहला कोरोना टीका

Author : राज एक्सप्रेस

रतलाम, मध्य प्रदेश। कोरोना महामारी से जुझ रहे देश को पहला स्वदेशी टीका लगाया गया। पूरे देश सहित रतलाम में भी टीकाकरण की शुरूआत हुई। शासकीय मेडिकल कालेज रतलाम में सफाई कर्मचारी सुमित्रा भाभर को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया।

जिले में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ मेडिकल कालेज में विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम मेडिकल कालेज की सफाई कर्मचारी श्रीमती सुमित्रा भाभर को कोविड वैक्सीन लगाया गया। दूसरे नम्बर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे ने टीका लगवाया। इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, मनोहर पोरवाल, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, गोविन्द काकानी, मेडिकल कालेज डीन डा.शशि गांधी, अधीक्षक मेडिकल कालेज डा.जितेन्द्र गुप्ता, डीआईओ डॉ.वर्षा कुरील, डा.गौरव बोरीवाल, डा.प्रमोद प्रजापति आदि उपस्थित थे।

शुभारंभ कार्यक्रम के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए उद्बोधन एवं संदेश को जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, अधिकारी, कर्मचारियों ने देखा-सुना। टीकाकरण अभियान के तहत बाल चिकित्सालय में भी टीके लगाए जा रहे हैं। यहां सर्वप्रथम टीका जिला चिकित्सालय वाहन हेल्पर वीरेंद्रसिंह तंवर को लगाया गया जबकि दूसरा टीका आरएमओ डॉ. योगेश निखरा ने लगवाया। टीकाकरण के लाभार्थी हितग्राहियों ने टीका लगवाने के बाद संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम बहुंत खुश हैं, गौरवान्वित हैं, टीका लगवाने के बाद हमें कोई भी परेशानी नहीं हो रही है, टीका पूर्णत: सुरक्षित है। उन्होने अन्य सभी लोगों को टीकाकरण में भागीदार बनाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी लिया।

टीकाकरण लगवाने वालों में निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ.अभि मेहरा, डॉ.डाली मेहरा, डॉ.प्रमोद प्रजापति, डॉ.गौरव बोरीवाल, डॉ.अजहर अली, सुश्री श्वेता बागडी, नवीन नागर, दीपक उपाध्याय, डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितेश बजाज, डॉ.आर.सी. डामोर, सुधीर शर्मा, जिला डॉ.रजत दुबे, आया श्रीमती राजलबाई, ड्राइवर जयसिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों ने टीका लगवाया। कोरोना टीकाकरण अभियान शुभारम्भ के प्रथम दिवस सौ से ज्यादा टीके बाल चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज में लगाए गए। बाल चिकित्सालय में 49 और मेडिकल कॉलेज में 54 लोगों का टीकाकरण किया गया।

टीके के द्वितीय लाभार्थी बनकर गर्व महसूस हुआ - डा. ननावरे

रतलाम में कोरोना टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.प्रभाकर ननावरे ने भी टीका लगवाया। डा.ननावरे टीकाकरण का लाभ उठाने वाले जिले के द्वितीय लाभार्थी बने है, उन्हें मेडिकल कालेज के टीकाकरण कक्ष में टीका लगाया गया। प्रथम दिवस 100 से ज्यादा टीके लगाए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT