आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन Priyanka Yadav- RE
मध्य प्रदेश

सीएम का बड़ा ऐलान- MP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 13 हजार और सहायिका का 6500 किया जाएगा

Priyanka Yadav

मध्य प्रदेश: भोपाल में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि, लाड़ली लक्ष्मी योजना को सफलता पूर्वक संचालित करने में हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हो या कुपोषण के अभियान हों इन्हें जमीन पर उतारने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनें दिन-रात एक कर देती हैं।

भोपाल में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन:

मुख्यमंत्री बोले- लाड़ली बहना योजना को लागू करने में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं दिन-रात परिश्रम किया। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 1 हजार की राशि तो शुरुआत है, धीरे-धीरे बढ़ाते हुए इसे 3 हजार रुपये प्रतिमाह तक ले जाना है, इस योजना से परिवार की जिंदगी बदल जाएगी। रिटायर होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एकमुश्त 1 लाख 25 हजार और सहायिका को 1 लाख रुपये दिये जाएंगे। आंगनबाड़ी सहायिका को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नत होने पर दिया जाने वाला आरक्षण 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा। आंगनबाड़ी की बहनों का मानदेय 500 था, हमने इसे बढ़ाकर 10,000 करने का काम किया। आंगनबाड़ी की बहनें भी लाड़ली बहनें होंगी उनके खाते में भी हर महीने 1 हजार रुपये आएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा-

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा, 'आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 13 हजार रुपए कर दिया जाएगा। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- "आगंनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 13 हजार और सहायिका का 6500 किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को लाड़ली बहना योजना में शामिल किया जाएगा"

सीएम शिवराज ने कही ये बातें...

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हमनें बनाई और अब बेटियों की शादी माता-पिता नहीं, मामा शिवराज करवाता है।

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू करवाने में आंगनवाड़ी की बहनों ने कठिन परिश्रम किया है, इसके लिए मैं अपनी सभी बहनों को हृदय से धन्यवाद देता हूं

  • लाड़ली बहनों के लिए एक हजार रुपए की तो शुरूआत है। धीरे-धीरे बढ़ाते हुए इसको 3 हजार रुपए तक ले जाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT