CM चौहान का बयान
CM चौहान का बयान Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

CM चौहान का बयान- कांग्रेस के नेता पिछड़े वर्ग के हितैषी होने का करते हैं नाटक

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमण काल के बीच भी नेताओं के बयान तेजी से सामने आ हैं, इस बीच अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस पर साधा निशाना, कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कही ये बड़ी बात।

कांग्रेस नेता पिछड़े वर्ग के हितैषी होने का नाटक करते हैं- सीएम

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए लिखा- जितना नुकसान कांग्रेस ने अनुसूचित जाति/जनजाति या पिछड़ा वर्ग का किया है, उतना कोई कर ही नहीं सकता, पिछड़ा वर्ग के वोटबैंक के लिए केवल अध्यादेश जारी कर दिया गया और बाद में इन्हीं ने स्टे करवा दिया। यदि पिछड़े वर्ग की चिंता थी तो ढंग से वर्कआउट करना चाहिए था।

आगे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा-

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा है कि कांग्रेस के नेता पिछड़े वर्ग के हितैषी होने का नाटक करते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा कमज़ोर वर्गों के साथ रही है। पिछड़े वर्ग के आरक्षण के संबंध में जो भी प्रयास किये जा सकते हैं, हम हरसंभव कदम उठा रहे हैं। हम पिछड़ा वर्ग समेत सभी वर्गों के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले

साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- मैं मध्यप्रदेश के नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि सावधानी का पालन करते रहें। यह सच है कि राज्य में एक्टिव केस घट रहे हैं लेकिन कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट बहुत खतरनाक है। एक बार यह फैल गया तो बहुत कठिनाई होगी। मैं रोज समीक्षा कर रहा हूँ, आप सब भी समस्त गाइडलाइंस का पालन करें।

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बार-बार कह रहे हैं कि- कोरोना जरा सी लापरवाही में बढ़ जाता है, इसलिए जरा भी असावधान मत होइये, आपको सतर्क रहना है और सभी गाइडलाइंस का पालन करते रहना है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सीएम शिवराज ने कोरोना रोकने संबंधी उचित व्यवहार अपनाएं जाने की अपील की

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT