#CRPFRaisingDay
#CRPFRaisingDay Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

CRPF के स्थापना दिवस की जवानों को बधाई, सीएम ने कहा- "आपकी सेवा भावना, समर्पण और कर्मशीलता अभिनंदनीय है"

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस आज

  • नेताओं ने दी CRPF के स्थापना दिवस की जवानों को बधाई

  • सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने कही ये बात

#CRPFRaisingDay: आज सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ’केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल’ (सीआरपीएफ) के 27 जुलाई को स्थापना दिवस पर सभी वीर जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा-

’केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल’ (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि, देश सेवा के लिए समर्पित समस्त जवानों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं! जब-जब भी देश को जरूरत पड़ी, CRPF जवानों ने अपनी असाधारण कर्तव्यनिष्ठा, साहस और वीरता से देश को गौरवान्वित किया। आपकी सेवा भावना, समर्पण और कर्मशीलता अभिनंदनीय है

भारत के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल के जवानों की सेवा, समर्पण और वीरता पर देश को गर्व है, देशवासियों की सुरक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है।आपके सेवा भाव को प्रणाम!
CM शिवराज

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस की वीर जवानों को बधाई: गृहमंत्री

वही,सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- आजादी के बाद देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस की सभी वीर जवानों व उनके परिजनों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आंतरिक सुरक्षा के साथ ही दुश्मन को देश की सीमाओं से दूर रखने में सीआरपीएफ जवानों के समर्पित योगदान एवं त्याग को नमन करता हूं।

राष्ट्र के प्रति अद्वितीय सेवा के लिए समर्पित गौरवशाली संगठन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर पुलिस बल के वीर जवानों का सादर नमन। देश की आंतरिक सुरक्षा और शांति बनाये रखने के लिए राष्ट्र के प्रति आपका सेवा और समर्पणभाव प्रणम्य है।
वीडी शर्मा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT