CM ने मंत्रियों को बांटा जिलों का प्रभार
CM ने मंत्रियों को बांटा जिलों का प्रभार Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

CM ने मंत्रियों को बांटा जिलों का प्रभार, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा धीमी पड़ी विकास की रफ्तार को तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं इस बीच लंबे समय के बाद आखिरकार बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सभी मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए हैं।

सीएम ने सभी मंत्रियों को सौंपे जिलों के प्रभार

मध्यप्रदेश में नई तबादला नीति के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए है, बता दें कि बुधवार को जारी सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने करीबी भूपेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जिम्मेदारी दी है जबकि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव जबलपुर और निवाड़ी और सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट को ग्वालियर और हरदा जिले की जिम्मेदारी मिली है।

इन जिलों को मंत्रियों को प्रभार

  • भूपेंद्र सिंह- भोपाल

  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- इंदौर

  • गोपाल भार्गव- जबलपुर, निवाड़ी

  • तुलसीराम सिलावट- ग्वालियर, हरदा

  • विजय शाह- सतना

  • नरसिंहपुर जगदीश देवड़ा- उज्जैन, कटनी

  • बिसाहूलाल सिंह- मंडला, रीवा

  • यशोधरा राजे सिंधिया- देवास, आगर मालवा

  • मीना सिंह मांडवे- सीधी, अनूपपुर

  • कमल पटेल- खरगोन, छिंदवाड़ा

  • गोविंद सिंह राजपूत- भिंड, दमोह

  • बृजेंद्र प्रताप सिंह- होशंगाबाद, सिंगरौली

  • विश्वास कैलाश सारंग- टीकमगढ़, विदिशा

  • प्रभु राम चौधरी- धार, सीहोर

  • महेंद्र सिंह सिसोदिया- शिवपुरी

  • प्रद्युम्न सिंह तोमर- अशोकनगर, गुना

  • प्रेम सिंह पटेल- बुरहानपुर

  • ओमप्रकाश सकलेचा- छतरपुर, सिवनी

  • उषा ठाकुर- नीमच खंडवा

  • अरविंद भदौरिया- सागर, रायसेन

  • मोहन यादव- राजगढ़, डिंडोरी

  • हरदीप सिंह डंग- बड़वानी, बालाघाट

  • राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- मंदसौर, अलीराजपुर

  • भारत सिंह कुशवाहा- मुरैना, श्योपुर

  • इंदर सिंह परमार- बैतूल, झाबुआ

  • रामखेलावन पटेल- शहडोल

  • रामकिशोर कावरे- उमरिया, पन्ना

  • बृजेंद्र सिंह यादव- शाजापुर

  • सुरेश धाकड़- दतिया

  • ओपीएस भदौरिया- रतलाम

1 जुलाई से तबादलों से लगा प्रतिबंध हटेगा:

मिली जानकारी के मुताबिक एक जुलाई से 31 जुलाई तक मध्यप्रदेश में ट्रांसफर से बैन हटाया गया है, सरकार ने तीन दिन पहले ही ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है, इसके मुताबिक जिलों में ट्रांसफर प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से किए जाएंगे। यही वजह है कि बुधवार देर शाम मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं।

बताते चलें कि एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा था, जिन्हें जिले में जाकर काम करेंगे और कोरोना से निपटने की तैयारी करने की जिम्मेदारी दी गई थी, इसमें सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को जबलपुर और छिंदवाड़ा जिले का प्रभार दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT