JEE/NEET एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगी ये सुविधा
JEE/NEET एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगी ये सुविधा Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

CM ने दी राहत: JEE/NEET एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगी ये सुविधा

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना संकट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना संकट के बीच प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जो इस साल जेईई (मुख्य) और नीट 2020 परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जेईई और नीट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने जेईई-नीट की परीक्षा देने वालों को आने-जाने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा की है। घर से लेकर परीक्षा केंद्र तक आने-जाने की सुविधा मिलेगी को विकास खण्ड/जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्र तक नि:शुल्क आवागन की हमने व्यवस्था की है। आईआईटी जेईई-मेंस एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की है।

कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने JEE/NEET की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को विकास खण्ड/जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्र तक नि:शुल्क आवागन की हमने व्यवस्था की है। परीक्षार्थी अपने साथ एक अभिभावक को भी केन्द्र तक ले जा सकेंगे, वही संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए दो तरफ की नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। परीक्षार्थी 181 या मध्य प्रदेश ई पास पोर्टल पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां ) उल्लेख करना होगा।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या पोर्टल पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हो।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

विद्यार्थियों के लिए सीएम ने लिया महत्वपूर्ण कल्याणकारी निर्णय :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी निर्णय लिया है जो इस साल जेईईमेन और नीट 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं।इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या ना हो, इस उद्देश्य से आने जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा, आगे कहा-मेरे प्यारे भांजा-भाजियों, अगर आप जेईई मेन और नीट 2020 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो हमने आपके लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है।कोरोना संकट में आपको कोई समस्या न हो इस उद्देश्य से परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए निशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। राजधानी भोपाल और उसके आसपास के जिलों के 7000 परीक्षार्थी जेईई मेंस एग्जाम में बैठेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT