सीएम ने तीर्थ-यात्रियों से किया वर्चुअल संवाद
सीएम ने तीर्थ-यात्रियों से किया वर्चुअल संवाद Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

सीएम ने तीर्थ-यात्रियों से किया वर्चुअल संवाद, कहा- हवाई जहाज द्वारा तीर्थाटन का आनंद ही अलग है...

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने तीर्थ-यात्रियों से वर्चुअल संवाद किया और मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर देवास के 32 बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को शिर्डी तीर्थ-यात्रा की शुभकामनाएँ दी। इंदौर से शिर्डी विमान से तीर्थ-दर्शन के लिये यात्रियों के रवाना होते समय संस्कृति मंत्री और इंदौर सांसद उपस्थित थे।

बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के आनंद के पल:

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, हवाई जहाज द्वारा तीर्थाटन का आनंद ही अलग है..."मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के तहत शिर्डी रवाना होने से पूर्व बुजुर्ग तीर्थ यात्री भक्ति में हुये मगन, खूब गाये भजन

हवाई जहाज से यात्रियों को भेजने की शुरूआत हुई

सीएम शिवराज ने कहा कि तीर्थ-यात्रा पर जाने की प्रत्येक नागरिक की इच्छा रहती है। तीर्थ-यात्रा आत्मा को सुख प्रदान करती है। वर्ष 2013 में मध्यप्रदेश में तीर्थ-दर्शन योजना बनाई गई थी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) में अब हवाई जहाज से यात्रियों को भेजने की शुरूआत हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनेक ऐसी योजनाएँ संचालित की हैं, जिनसे नागरिकों को आत्म-सुख प्राप्त हो। अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर के विकास के साथ ही उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक, सलकनपुर में देवीलोक सहित चित्रकूट, ओरछा और जामसांवली जैसे धार्मिक स्थलों पर विभिन्न सुविधाएँ बढ़ाई जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आसानी हो सके। तीर्थ-दर्शन योजना में पहले रेल से ही यात्रियों को भेजा जाता था। अब हवाई जहाज द्वारा भी तीर्थ-यात्रा की सुविधा प्रारंभ की गई है।

तीर्थ-दर्शन के लिए योजना के नियमों में आवश्यक संशोधन की पहल भी की

राज्य शासन ने अब पति-पत्नी को एक साथ विमान से तीर्थ-दर्शन के लिए योजना के नियमों में आवश्यक संशोधन की पहल भी की है। CM चौहान ने शिर्डी जा रहे तीर्थ-यात्रियों की सफल यात्रा की कामना करते हुए सहयोग के लिए साथ जा रहे अधिकारी-कर्मचारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT