भोपाल में आयोजित पुलिस स्थापना दिवस
भोपाल में आयोजित पुलिस स्थापना दिवस  Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम ने भोपाल में आयोजित पुलिस स्थापना दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण कर ली सलामी

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में 17 दिसंबर को पुलिस स्थापना दिवस (Police Raising Day) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी पहुंचे और परेड की सलामी ली।

Bhopal में आयोजित पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम

कार्यक्रम में गृहमंत्री और मुख्य सचिव के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित पुलिस स्थापना दिवस समारोह में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा (Narottam Mishra) और मुख्य सचिव इकबाल के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री अरेरा पहाड़ी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और बलिदानी सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

सीएम की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय धुन के बीच पुलिस टुकड़ियों ने की परेड :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय धुन के बीच पुलिस टुकड़ियों ने परेड की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- दिन हूं, रात हूं, सांझ वाली बाती हूं,मैं खाकी हूं। आंधी में, तूफान में,होली में, रमजान में, देश के सम्मान में, अडिग कर्तव्यों की,अविचल परिपाटी हूं,मैं खाकी हूं...

मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मध्यप्रदेश पुलिस अधिकारियों को पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा विशिष्ट और सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदकों से अलंकृत कर सम्मानित किया, ट्वीट कर कहा कि मैं अमर शहीदों का चारण, उनके गुण गाया करता हूँ, जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है, मैं उसे चुकाया करता हूँ। वही मुख्यमंत्री ने भोपाल में पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह के अवसर पर अमर शहीदों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मैं सबसे पहले पद्म सम्मानित रुस्तम जी को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस को दिशा दी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान

आगे सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश के चंबल में अब गोलियों की आवाज नहीं गूंजती है, अब विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। इसका श्रेय मध्यप्रदेश पुलिस को जाता है। मैं पुलिस के समर्पण को नमन करता हूं, जिन्होंने #COVID19 के संकट के दौरान तब अपने कर्तव्य का पालन किया, जब लोगों का घर से निकलना बंद कर दिया गया था। विषम परिस्थितियों में भी जान की परवाह किए बगैर पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाया। विकास की पहली शर्त होती है शांति और बेहतर कानून व्यवस्था। मध्य प्रदेश शांति का टापू है। यहां जो भी घटना होती है, उसमें त्वरित कार्रवाई करने के लिए मैं मध्य प्रदेश पुलिस को विशेष रूप से बधाई देता हूं।

सभी जवानों को मध्यप्रदेश पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं: CM

सुबह ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि देशभक्ति और जनसेवा के मंत्र को अक्षरश: जीने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के सभी जवानों को मध्यप्रदेश पुलिस स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी अदम्य साहस और वीरता के साथ आंतरिक सुरक्षा और शांति की स्थापना हेतु आपका समर्पण अतुलनीय है। कोविड संकटकाल में मध्यप्रदेश पुलिस ने जान हथेली पर रखकर लोगों की सुरक्षा की है। इस दौरान हमारे कई पुलिस साथी शहीद भी हुए। मैं उन सबको नमन करता हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT