कमलनाथ-शिवराज में हुई सियासी तकरार
कमलनाथ-शिवराज में हुई सियासी तकरार Deepika Pal -RE
मध्य प्रदेश

सत्ता और विपक्ष में सियासी तकरार, कमलनाथ-शिवराज में हुई कहा-सुनी

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में 15वीं विधानसभा के चौथा शीतकालीन सत्र जारी है जिसमें सरकार और विपक्ष के नेताओं के बीच योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर वाद- विवाद चल रहा है। इसी बीच सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बीच तींखी तकरार हुई जिसमें योजनाओं को लेकर पलटवार जारी रहा।

मेधावी योजना को लेकर तीखी तकरार हुई :

बता दें कि, विधानसभा सदन में सरकार को मेधावी योजना के संबंध में घेरते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी के कार्यकाल के समय शुरु की गई योजना को सरकार बंद करना चाहती है। इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि, सरकार इस योजना को बंद नहीं कर रही है विपक्ष को पता है कि वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। इस जवाब पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि, रोजाना टैक्स का पैसा सरकार के पास आता है इसके बाद भी क्यों कहा जा रहा है कि, सरकार के पास वित्त नहीं खजाना खाली है। इस पर जवाबी पलटवार करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि, आपके ही पूर्व वित्तमंत्री ने माना था कि, खजाना खाली है हम पुराना रिकॉर्ड बताएंगे। इस पर शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि, कोई औरंगजेब का खजाना नहीं है जो लूटकर लाए और खाली हो गया।

पूर्व भाजपा सरकार में मिला था विद्यार्थियों को लाभ :

वहीं भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरु हुई मेधावी छात्र योजना पर बोलते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि, इस योजना का लाभ करीब 58 हजार छात्रों को फायदा मिलता था जिसमें 11 हजार छात्रों को ही इस योजना का लाभ इस बार मिल पाया है यह संख्या में बढ़ोत्तरी होने के बजाय कम हो रही है। सरकार आश्वासन दे कि इस योजना का लाभ छात्रों को जल्द ही दिया जाएगा। इस सवाल के जवाब में कैबिनेट वित्त मंत्री ने जवाब पलटवार करते हुए कहा कि, पूर्व की सरकार ने योजनाएं तो बना ली लेकिन बजट का प्रावधान नहीं किया इस पर पूर्व सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि, जितनी भी योजनाएं बनाई गई थीं सभी पर बजट का प्रावधान किया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT