आकर्ष ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव
आकर्ष ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव Social Midea
मध्य प्रदेश

आकर्ष ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव: CM ने दी बधाई

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। CM कमलनाथ ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस में प्रदेश में टॉपर इंदौर निवासी छात्र आकर्ष जैन को बधाई दी है। मध्यप्रदेश के CM कमलनाथ ने कहा है कि छात्र ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए छात्र आकर्ष जैन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस के घोषित परीक्षा परिणामों में इंदौर के आकर्ष जैन 99.99 पर्सेंटाइल के स्कोर के साथ प्रदेश के टॉपर बने हैं। उन्होंने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्हें और उनके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

आपको बता दे कि इंजीनियरिंग काॅलेजाें में दाखिले के लिए हुई जेईई मेंस की परीक्षा में इंदौर के आकर्ष जैन 99.99 स्कोर के साथ प्रदेश के टॉपर रहे। जेईई मेंस में टॉपर छात्र आकर्ष ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। बताते चलें कि जेईई मेंस 6 से 9 जनवरी के बीच हुई थी। एनटीए ने घाेषित तारीख से 15 दिन पहले ही जेईई मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया। दूसरी जेईई मेंस 5 से 11 अप्रैल के बीच हाेगी। जनवरी परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद अब अप्रैल 2020 में होने वाले जेईई मेंस की प्रक्रियाएं शुरू की जाएगी। अप्रैल एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से 7 मार्च तक हाेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT