सीएम कमलनाथ आज खोलेंगे इंदौर में सौगातों का पिटारा
सीएम कमलनाथ आज खोलेंगे इंदौर में सौगातों का पिटारा Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम कमलनाथ आज खोलेंगे इंदौर में सौगातों का पिटारा

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ दौरे पर जा रहे हैं जहां विकास के कार्यों के लिए यह दौरा अहम होने जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस दौरे में कैबिनेट खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के साथ जहां किसान ऋण माफी योजना के तहत राऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे वहीं कई योजनाओं से इंदौर को सौगातें भी देंगे।

निर्धारत समय पर पहुंचेगें इंदौर

बता दें कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने निर्धारित समय शेड्यूल के आधार पर पहुंचेंगे जहां सीएम कमलनाथ सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे,11.45 बजे अरबिंदो हॉस्पिटल जाएंगे, जहां से दोपहर 12.30 बजे आशा कनफेक्शनरी के कार्यक्रम में शामिल होंगे, 2 बजे सीएआईआई के कार्यक्रम होंगे शामिल, 3 बजे पीथमपुर के उद्योगपतियों से मुलाकात, 4 बजे राऊ में किसान ऋण माफी और विकास कार्यों का लोकार्पण शाम 6 बजे देवी अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसके तुरंत बाद शाम 7.30 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

शुभारंभ के साथ करेंगे उद्योगपतियों से चर्चा

इस दौरान राऊ में 800 करोड़ की निर्माण कार्यों की योजनाओं की सौगात दी जाएगी। वहीं, सीआईआई के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करने के साथ शुभ लाभ नामक एप की लॉचिंग भी करेगें, जो किसानों की खेती की कुंडली जानने के लिए उपयोगी है। जिन कार्यक्रमों के लिए योजना बनाते हुए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ना केवल बेहतर योजना बनाई है बल्कि राऊ के विधानसभा कार्यकर्ताओं को भी एकत्रित करने का कार्य किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT