भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण कार्यक्रम
भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण कार्यक्रम Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम ने हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण कर इस योजना का किया शुभारंभ

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार' योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण कर इस योजना का शुभारंभ किया हैं। कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से संवाद किया, इस अवसर पर राजस्व मंत्री भी उपस्थित रहे।

सीएम ने हितग्राहियों से किया संवाद

➡️बड़वानी से हरिओम ने बताया- मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए बड़वानी से हरिओम ने बताया कि मैं ऑटो चलाता हूं करीब 15 साल से, जिस जमीन का आज अधिकार मिला है उस पर 30 साल से रह रहा हूं। आज बहुत अच्छा लग रहा है। इसकी कीमत दो लाख से अधिक है।

➡️हरदा की शशि ने बताया- मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए हरदा की शशि ने बताया कि ​पति मजदूरी करते हैं। आज योजना के तहत जिस जमीन पर अधिकार मिला है उस पर 35 साल से रह रहे हैं। आज बहुत खुशी महसूस हो रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने शशि को बधाई दी।

➡️मुरैना के जितेंद्र शाक्य ने बताया- मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए मुरैना के जितेंद्र शाक्य ने बताया कि मैं ई-रिक्शा चलाता हूं, इससे 400 तक कमाई हो जाती है। जिसका अधिकार पत्र मिला है उस जमीन पर 20 साल से कब्जा था। अब उस पर मकान बनाएंगे, इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिला है।

कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बात-

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा- मैं और मेरी सरकार आपकी जिंदगी में बदलाव और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए है। हम आपकी जिंदगी को बेहतर बना पायें, सरकार चलाने का यही हमारा उद्देश्य है। 'मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना' हमने बनाई, ताकि कई वर्षों से जिनका जमीन पर कब्जा है, उन्हें उसका वैधानिक अधिकार मिल जाये, अपनी जमीन होने का अलग सुख है, आज आपका चेहरा देखकर यह एहसास हो रहा है। 'मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना' में पहले 2014 से जिनका जमीनों पर कब्जा था, वही पात्र थे, लेकिन अब हमने फैसला किया है कि 2018 से भी जिसका कब्जा होगा, उसे भी पट्टा देकर जमीन का मालिक बनायेंगे।

प्रधानमंत्री भी गरीब कल्याण की कई योजनाएं चला रहे हैं : CM

मुख्यमंत्री बोले- "प्रधानमंत्री भी गरीब कल्याण की कई योजनाएं चला रहे हैं और देश को आगे ले जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं। साथ ही राज्य की योजनाएं जो हम बना रहे है" लोग तीन-तीन पीढ़ी से रह रहे हैं लेकिन जमीन का अधिकार नहीं है। आपकी तकलीफ दूर करने के लिए हमने योजना बनाई और तय किया कि कई वर्षों से जिनका कब्जा है। उनके कब्जे की जमीन पर उन्हें अधिकार देंगे। सीएम ने कहा कि, नाममात्र का शुल्क लेकर जमीन के आकार के आधार पर ये जमीन आपके नाम कर दी जाए। अपनी जमीन होने का अलग सुख और आनंद है। आपको ये अधिकार है। आज लगभग 4 हजार लोगों को लाभ मिल रहा है। इन्हें मेरा शुभकामना संदेश भी आएगा।

◆ संबल से जिनके नाम काट दिए गए हैं अगर वे गरीब और पात्र हैं तो फिर से आवेदन दे दो। संबल योजना में फिर से उनको ई-कार्ड बनाकर दिया जाएगा, उनके बच्चों की ​फीस सरकार भरवाएगी।

◆ सरकार और समाज मिलकर काम करेंगे, हमारे सामाजिक दायित्व भी हैं। जल्दी ही ये आदेश निकल जाएगा कि 2018 तक के जिनके कब्जे है। उनको इस योजना का लाभ देंगे।

◆ नगरीय क्षेत्र के भाई-बहनों से मैं कहना चाहता हूं, नगर के मास्टर प्लान में गरीबों की जमीन मकान के लिए बची रहे ये सुनिश्चित करेंगे।

◆ आज मैं अपना संकल्प व्यक्त कर रहा हूं कि जिस गरीब के पास रहने के लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है, उसको रहने के लिए जमीन का टुकड़ा देकर ही हम चैन की सांस लेंगे।

◆ सरकार वो, जो जिंदगी के हर मोड़ पर आपके साथ खड़ी हो जाये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री योजना के माध्यम से गरीबों को भरपूर राशन मिल रहा है, ताकि हमारे गरीब भाई-बहन को भरपेट भोजन मिल सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT