death anniversary
death anniversary  Social Media
मध्य प्रदेश

श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा, और कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर सीएम ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

Raj News Network

मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के पितृ पुरुष ठाकरे जी और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पूर्व CM के कार्यों और विचारों को याद करते हुए नमन किया :

मुख्यमंत्री ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री के किये कार्यों को याद करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा की, राष्ट्र और समाज की सेवा हेतु जीवन का हर क्षण अर्पित कर देने वाले, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

अपने कार्यों एवं विचारों के माध्यम से आप सदैव हम सबके हृदय में अखण्ड प्रकाश पुंज की भांति देदीप्यमान रहेंगे।

बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा मध्यप्रदेश विधानसभा में तीन बार विधायक रहे, विपक्षी दल के चीफ व्हीप, जनता पार्टी के कार्यसमिति सदस्य बने। इसके बाद 1980 में पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 1999 में 13वीं लोकसभा में दूसरी बार (संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद) सांसद बने। इसके साथ यह केंद्रीय खनन मंत्री भी रह चुके हैं।

ठाकरे जी नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ - CM

CM ने ठाकरे जी को अपने विचारों का केंद्र बताते हुए उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा- भाजपा के पितृ पुरुष, हम सबके प्रेरणा के केंद्र, आदरणीय कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

श्रद्धेय ठाकरे जी नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ और निष्काम कर्मयोगी थे। उनके तेजस्वी विचार सदैव हम सबका मार्गदर्शन करते रहेंगे।

बता दें कि, कुशाभाऊ ठाकरे जी जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। कुशाभाऊ ठाकरे जी निष्काम कर्मयोगी थे। इन्हे भाजपा के पितृ पुरुष कहा जाता है। ठाकरे जी 1998 से 2000 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। इसके पहले वह छ: सालों तक पार्टी के महासचिव थे। 1977 में आपातकाल के दौरान 19 महीनों की जेल की यात्रा भी की। श्रद्धेय ठाकरे जी नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ माने जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT